औरंगाबाद कोर्ट : चित्रा समाज कल्याण केंद्र द्वारा रविवार के शहर के कर्मा रोड स्थित कार्यालय में पर्यावरण व जल संरक्षण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उपेंद्र पाठक व संचालन निर्भय कुमार मिश्रा ने किया. गोष्ठी में बलिराम मिश्र ने कहा कि जल है, तो वृक्ष है और वृक्ष है तो जल है. इन दोनों पर ही सभी प्राणी आश्रित हैं. देवेंद्र पाठक ने कहा कि वर्षा के जल को भूमिगत कर जल का संरक्षण कर सकते हैं.
पुरुषोत्तम पाठक ने कहा कि पौधारोपण को हमें पर्व-त्योहार की तरह मना कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए. गोष्ठी में सभी ने सर्वसम्मति से वृक्ष लगाने व जल संरक्षण करने का संकल्प लिया. इस मौके पर डाॅ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, डाॅ महेंद्र पांडेय, अवध किशोर मिश्र, केंद्र के संस्थापक रामनरेश मिश्र, मिलिंद पांडेय, जवाहर पाठक, शशिकांत पाठक, सुरेंद्र कुमार मिश्र, सुरेश पाठक, मिथिलेश कुमार मिश्र, सुधीर कुमार पाठक, सुदर्शन मिश्र आदि उपस्थित थे.