30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बिखरे कचरे व जलजमाव से परेशानी

तकनीकी दिक्कत के कारण नहीं हो रही शहर से जुड़े हिस्सों की सफाई दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय विकास की ओर तो अग्रसर है, लेकिन सफाई जैसी मूलभूत सुविधा समुचित तरीके से आम जनता को नहीं मिल पा रही है. नगर पर्षद क्षेत्र में तो नप ने एनजीओ को सफाई की जिम्मेवारी दे रखी […]

तकनीकी दिक्कत के कारण नहीं हो रही शहर से जुड़े हिस्सों की सफाई
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय विकास की ओर तो अग्रसर है, लेकिन सफाई जैसी मूलभूत सुविधा समुचित तरीके से आम जनता को नहीं मिल पा रही है. नगर पर्षद क्षेत्र में तो नप ने एनजीओ को सफाई की जिम्मेवारी दे रखी है और सफाई होती भी है, लेकिन भखरुआं मोड़ इलाके में तो सफाई नाम की चीज ही नहीं दिखती. यह इलाका ग्रामीण क्षेत्र (तरारी पंचायत) के अंतर्गत आता है, इसलिए नप सफाई करा नहीं सकती. दाउदनगर के भखरूआं मोड़ स्थित दाउदनगर-गया रोड में देवी मंदिर के समीप सड़क के दोनों तरफ कचरे का अंबार लगा रहता है.
एक तरफ लगभग 100 मीटर तक कीचड़ ही कीचड़ है, तो दूसरी तरफ कचरे का ढेर. इसकी वजह से यात्रियों और पैदल चलनेवाले राहगीरों को वहां से गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बरसात में तो स्थिति नारकीय सी हो गयी है. यह स्टेट हाइवे की सड़क है. दाउदनगर से गोह, गया, हसपुरा, पचरुखिया के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों तक आवागमन करने वाले छोटे-बड़े वाहन इसी सड़क पर लगते हैं. यात्रियों की काफी भीड़ रहती है.
ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर गंदगी व्याप्त होना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी उचित नहीं कहा जा सकता. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली की सफाई नहीं होती है. नाली जाम हो चुकी है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. घरों व दुकानों का कचरा सड़क पर ही फेंक दिया जाता है. इसके कारण इस स्थान पर नारकीय सी स्थिति बनी रहती है. मुखिया सफाई के लिए अलग से कोई फंड नहीं होने की बात कहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें