22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान डकारनेवाले मिलरों की संपत्ति होगी जब्त

स्टेट फूड कॉरपाेरेशन ने दो हफ्तों का दिया अल्टीमेटम औरंगाबाद सदर : वर्ष 2012-13 में सरकार के करोड़ों रुपये के धान का गबन कर चैन की नींद सो रहे प्रमादी मिलरों पर अब विभाग की कार्रवाई तेज हो गयी है. बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा चावल दबा कर बैठे मिलरों को […]

स्टेट फूड कॉरपाेरेशन ने दो हफ्तों का दिया अल्टीमेटम
औरंगाबाद सदर : वर्ष 2012-13 में सरकार के करोड़ों रुपये के धान का गबन कर चैन की नींद सो रहे प्रमादी मिलरों पर अब विभाग की कार्रवाई तेज हो गयी है. बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा चावल दबा कर बैठे मिलरों को नोटिस भेज कर इसकी चेतावनी दी गयी और कहा गया है कि दो सप्ताह के भीतर वह बकाया राशि जमा करें, अन्यथा उनकी संपत्ति जब्त कर ली जायेगी.
विभाग ने बकाये सीएमआर के समतुल्य बैंक गारंटी जमा करने का आदेश पारित किया था. लेकिन, मिलरों ने विभाग के आदेश का पालन नहीं किया. नतीजतन विभाग को सख्त होना पड़ा और बकाया रखनेवाले मिलरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त करने का आदेश निकाला गया.
बकायेदार मिलरों की सूची : बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन, औरंगाबाद ने बकायेदार मिलर गुप्ता राइस मिल फेसर के संचालक राजू गुप्ता, ओम साईं बाबा शिरडी राइस मिल के संचालक बद्री प्रसाद गुप्ता मदनपुर, शुभम मिनी राइस मिल देवकली ओबरा के संचालक शिवपूजन मेहता, अंजली राइस मिल कुसी करमा के संचालक मनीष कुमार, जय मां शारदा राइस मिल टेंगरा के संचालक शतरंजन सिंह, लव-कुश मॉडर्न मिनी राइस मिल बारूण के संचालक कमल किशोर गुप्ता, मां यशोदा मिनी राइस मिल के संचालक संतोष कुमार भोपतपुर सिरीस बारुण, जय मां मिनी राइस मिल सिमरा नवीनगर के धीरज कुमार सिंह, राधिका पॉलिशर राइस मिल अंबा के संचालक धनंजय पांडेय, जय माता दी मॉडर्न मिनी राइस मिल देव मोड़ के संचालक रामनाथ प्रसाद सिंह, सिंह राइस मिल खैरा बिंद औरंगाबाद के संचालक अशोक कुमार सिंह, शर्मा राइस मिल अरई दाउदनगर के संचालक महेंद्र शर्मा, शिव शक्ति राइस मिल बारुण के संचालक नरेंद्र कुमार सिंह एवं गणपति राइस मिल ईटहट बारुण के संचालक सत्यनारायण कुमार को नोटिस भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें