Advertisement
मुठभेड़ के बाद जंगल के इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन तेज
दोनों तरफ से करीब 600 राउंड गोलियां चलने का पुलिस कर रही दावा औरंगाबाद नगर. मदनपुर थाना क्षेत्र के खुटवां बथान के जंगल में गुरुवार को पुलिस व नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है़ एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार सीआरपीएफ, […]
दोनों तरफ से करीब 600 राउंड गोलियां चलने का पुलिस कर रही दावा
औरंगाबाद नगर. मदनपुर थाना क्षेत्र के खुटवां बथान के जंगल में गुरुवार को पुलिस व नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है़ एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार सीआरपीएफ, चीता, कोबरा, एसटीएफ व जिला पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है़ इसमें कई थानाध्यक्ष लगे हुए हैं.
कांबिंग ऑपरेशन की हर गतिविधि पर पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश नजर रख रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली कमांडर संदीप जी का दस्ता उक्त जंगल में इकट्ठा हुआ था और बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार कर रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी थी़ सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व एसटीएफ की टीम नक्सलियों को घेरने के लिए गयी हुई थी, लेकिन एसटीएफ के टीम को देखते ही नक्सली कमांडर संदीपजी का दस्ता भाग निकला. नक्सली जंगल व पहाड़ का फायदा लेकर भागने में सफल हुए हैं. एसपी ने यह भी बताया कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लगी है़ मुठभेड़ में महिला नक्सली भी शामिल थीं.
नक्सलियों द्वारा पुलिस पर दो ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया है़ जबकि, पुलिस की ओर से 250 से 300 राउंड गोलियां चलायी गयी हैं, जबकि उधर से भी 300 से अधिक गोलियां चलायी गयी है़
एसपी ने यह भी बताया कि नक्सलियों को जंगल में घेरने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं पकड़े जा सके. एसपी ने आगे कहा कि जो नक्सली मुख्य धारा में लौटना चाहते हैं, वे लौट जायें, नहीं तो पुलिस जंगल से बाहर नहीं निकलने देगी और जवाबी कार्रवाई करेगी़ हर हाल में नक्सलियों को खात्मा किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement