सौरभ व मोनू अलबेला के गाने पर झूम रहे श्रद्धालु
औरंगाबाद शहर. भोजपुरी गायक मोनू अलबेला की टीम पूरे श्रावण माह बाबा नगरी देवघर में गायिकी के माध्यम से कांवरियों का सेवा दे रहे हैं. इन दिनों मोनू अलबेला और सौरभ सम्राट के द्वारा गाये गये बोल बम की गाने धूम मचाये हुए हैं.
हर ओर इनके गाये गाने की चर्चा हो रही है़ सौरभ सम्राट के ”आशिर्वाद भोले नाथ के” व मोनु अलबेला का ‘सिलिया के पिसलका मस्त’, ‘ बम बिहार के’ एलबम के गाने भगवान भोलेनाथ के भक्तों को खूब पसंद आ रहे है़ं खासकर, सौरभ सम्राट के एलबम का गाना भांग पिसा गणेश के माई, पड़ी काम मिक्सी मशीन के व बाबा के दर्शन करा द’ लोकप्रिय हो रहा है़
वहीं मोनू अलबेला का कांवर भजन का गाना ‘पिस द ये गौरा ललटेन जरा के, रोवे सुसुकी के गइया के बछडवा, भोलेनाथ दर्शन दिखा द मजा आ जाये, सिलिया के पिसलका मस्त’ लोगों को खूब भा रहा है़ इन दिनों मोनू अलबेला, सौरभ सम्राट व निरंजन विद्यार्थी अपने एलबम के गानों को लेकर काफी उत्साहित हैं और पूरे सावन भर एक महीने तक ये देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं के अभिवादन व मनोरंजन के लिए देवघर में जाकर कार्यक्रम भी कर रहे हैं. मोनू अलबेला ने बताया कि उनकी पूरी टीम श्रद्धा भाव से देवघर में भजन भक्ति के लिए काम कर रही है.