Advertisement
पंचायत के आखिरी छोर पर रहनेवाले तक पहुंचे विकास
औरंगाबाद नगर : सात निश्चय कार्यक्रम के तहत पंचायतों में कराये जानेवाले विकास कार्यों को लेकर नगर भवन में गुरुवार को पंचायती राज विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर की पंचायतों के मुखिया शामिल हुए. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज, उपविकास आयुक्त संजीव सिंह, डीआरडीए निदेशक शिव प्रसाद शैव […]
औरंगाबाद नगर : सात निश्चय कार्यक्रम के तहत पंचायतों में कराये जानेवाले विकास कार्यों को लेकर नगर भवन में गुरुवार को पंचायती राज विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर की पंचायतों के मुखिया शामिल हुए. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज, उपविकास आयुक्त संजीव सिंह, डीआरडीए निदेशक शिव प्रसाद शैव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़
इस दौरान मुखिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों का विकास कराने के लिए बिहार सरकार ने पंचायत के खातों में राशि भेजी है़
उस राशि से नली-गली निर्माण के साथ-साथ नल का जल प्रत्येक घर में पहुंचाने का काम मुखिया लोग वार्ड सदस्य के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें. सरकार का उद्देश्य यह है कि पंचायत का विकास हो और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति काे लाभ मिले़ पहले ऊपर से योजना बनती थी, लेकिन बिहार सरकार में अब नीचे से योजना बना रही है, ताकि इसका लाभ सभी लोगों को मिल सके़ डीएम ने यह भी कहा कि आप सभी मुखिया सिस्टम के अनुसार काम करें. यदि लड़ाई लड़नी है, तो संवैधानिक तरीके से लड़ें.
आंदोलन करने से नियम नहीं बनता है और न ही अध्यादेश बदलता है. काम में बाधा उत्पन्न नहीं करें, बल्कि पंचायत का विकास तीव्र गति से करायें. ऐसा नहीं है कि मुखिया का अधिकार सरकार ने छीनने का काम किया है़ हुआ यह है कि पहले मुखियाजी काम कराते थे, लेकिन अब वार्ड सदस्य ही काम करायेंगे़ पंचायत में होनेवाली सभी योजनाओं का अनुश्रवण व क्रियान्वयन मुखिया को ही करना है़ इसके लिये परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है़
कार्यशाला के दौरान पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए डीएम ने शपथ दिलायी. इस मौके पर डीपीआरओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, देव बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, ओबरा बीडीओ कुमार शैलेंद्र, कुटुंबा बीडीओ मनोज कुमार, बारुण बीडीओ धनंजय कुमार के अलावे मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, प्रिंस प्रताप सिंह, सुबोध पांडेय आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement