23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी में व्यवसाय के लिए अपार संभावनाएं

28 को प्रदर्शित की जायेगी भोजपुरी फिल्म बदला औरंगाबाद सदर : देश में भोजपुरी भाषा बोलनेवाले लोगों की संख्या काफी है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भोजपुरीभाषी निवास करते हैं. ऐसे में भोजपुरी भाषा का विस्तार और व्यवसाय बढ़ाना जरूरी है. इसी विचारधारा को दिशा देने और भोजपुरी सिनेमा को आगे ले जाने […]

28 को प्रदर्शित की जायेगी भोजपुरी फिल्म बदला
औरंगाबाद सदर : देश में भोजपुरी भाषा बोलनेवाले लोगों की संख्या काफी है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भोजपुरीभाषी निवास करते हैं. ऐसे में भोजपुरी भाषा का विस्तार और व्यवसाय बढ़ाना जरूरी है.
इसी विचारधारा को दिशा देने और भोजपुरी सिनेमा को आगे ले जाने की नीयत से मैं भोजपुरी फिल्मों से अपने कैरियर की शुरुआत कर रहा हूं. ये बातें मगध सम्राट के नाम से चर्चित कलाकार सुदर्शन यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने अपनी आनेवाली फिल्म ‘बदला’ के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक स्वस्थ भोजपुरी फिल्म है, जिसे परिवार के साथ बैठ कर सिनेमा हॉल में देखा जा सकता है.
पारंपरिक कुरीतियों को दूर करने के प्रयास में एक नायक कैसे अपनी शिक्षा और बुद्धि विवेक से समाज की बुराइयों के साथ लड़ता है और उस पर जीत हासिल करता है, यह फिल्म में दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने अभिनय के साथ-साथ गायिकी भी की है. यह फिल्म 28 जुलाई को 65 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जायेगी. उन्होंने बताया कि अपनी गायिकी की शुरुआत सन 1990 में एक भोजपुरी अलबम से की थी.
वर्तमान में 50 से भी ज्यादा अलबम वह अब तक निकाल चुके हैं. इस फिल्म के निर्माता बलिंद्र भगत हैं और निर्देशक संजय सिंह. फिल्म में नायिका के रूप में सरिता सरगम और सहायक अभिनेता के रूप में सनोज कुमार ने काम किया है. फिल्म में अतिथि कलाकार के तौर पर अली खान, जो हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता हैं उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
उन्होंने कहा कि ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आएगी और खूब मनोरंजन करेगी. इस मौके पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि डाॅ संजय कुमार यादव, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, अनिल कुमार, राजद प्रवक्ता रमेश यादव, उदय उज्जवल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें