Advertisement
औरंगाबाद व नवीनगर में जल्द शुरू होगा स्टेडियम का निर्माण
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले में दो बड़े स्टेडियम के निर्माण का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है. जिला पदाधिकारी कंवल तुनज ने जानकारी दी है कि औरंगाबाद के गांधी मैदान में और नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम निर्माण का कार्य इस महीने की समाप्ति के पहले प्रारंभ हो जायेगा. इन दोनों स्टेडियम के […]
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले में दो बड़े स्टेडियम के निर्माण का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है. जिला पदाधिकारी कंवल तुनज ने जानकारी दी है कि औरंगाबाद के गांधी मैदान में और नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम निर्माण का कार्य इस महीने की समाप्ति के पहले प्रारंभ हो जायेगा. इन दोनों स्टेडियम के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एक ही एजेंसी को दोनों स्टेडियम के कार्य करने हैं और इस एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जुलाई माह के अंत तक दोनों जगहों पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दें.
डीएम ने कहा कि हम इन दोनों स्टेडियम के साथ-साथ रमेश चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य एक साथ शुरू करना चाहते थे, लेकिन स्टेडियम निर्माण के लिए जो टेंडर निकाला गया था, उसमें कोई उच्चस्तरीय एजेंसी शामिल नहीं हो सकी थी. इसलिए पहले टेंडर को रद्द कर दिया गया था.
दूसरी बार टेंडर निकाला गया और यह टेंडर फाइनल हो चुका है. हमने इसके लिए एनपीजीसी परियोजना को भी कहा है कि शीघ्र ही कार्य आदेश संबंधित कंपनी को दें, ताकि निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ हो सके. उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद के गांधी मैदान और नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में बननेवाले भव्य स्टेडियम का निर्माण एनपीजीसी परियोजना द्वारा कराया जा रहा है.
औरंगाबाद के गांधी मैदान में बननेवाले स्टेडियम पर एक करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं और इतनी ही राशि से नवीनगर में स्टेडियम का निर्माण होना है. औरंगाबाद शहर को न केवल आधुनिक संसाधनों से भरा एक स्टेडियम मिलेगा, बल्कि इस जिले के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपने प्रतिभा को तराशने का एक मंच भी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement