दाउदनगर अनुमंडल : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को दाउदनगर अनुमंडलीय न्यायालय में लगाए गये राष्ट्रीय लोक अदालत में 757 वादों का निष्पादन किया गया. अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर के प्रांगण में बनाये गये बेंच संख्या 9 में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह न्यायिक सदस्य संतोष कुमार व अधिवक्ता सह सदस्य निरंजय कुमार ने 106 वादों का निस्तारण का निष्पादन किया. दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी न्यायालय के घारा 107 व 144 के 96 वादों, 10 आपराधिक सुलहनीय वाद का निष्पादन किये गये.अधिवक्ता सदस्य निरंजन कुमार ने कहा कि लोक अदालत से केसों की संख्या घटी है.
इस बेंच में कार्यालय लिपिक उर्मिला कुमारी व कार्यालय परिचारी अतिकुर्र रहमान सहायक के रुप में मौजूद रहे. बेंच संख्या 10 पर न्यायकर्ता सह न्यायिक सदस्य स्वर्ण प्रभात व अधिवक्ता सह सदस्य धर्मवीर सिंह द्वारा दाखिल खारिज के 651 वादों का निष्पादन किया गया. दाखिल खारिज के गोह अंचल के 240, हसपुरा के 138, दाउदनगर के 150 व ओबरा अंचल के 123 वादों का निष्पादन हुआ. सहायक के रुप में उपस्थापक अली अशरफ व कार्यालय परिचारी श्याम शर्मा मौजूद थे. इस मौके पर दाउदनगर सीओ विनोद सिंह, ओबरा सीओ तारा प्रकाश भी मौजूद थे.