Advertisement
विवाद सुलझाने गये पंच की टांगी से काट कर हत्या
औरंगाबाद कोर्ट : गुरुवार की रात आपसी विवाद को सुलझाने गये एक पंच की एक पक्ष ने सिर पर टांगी से वार कर हत्या कर दी. घटना रफीगंज थाने की कजपा पंचायत के जाखिम गांव की है. एक मामूली विवाद में आपस में लड़ रहे दो पक्षों में एक पक्ष ने गांव के ही पंच […]
औरंगाबाद कोर्ट : गुरुवार की रात आपसी विवाद को सुलझाने गये एक पंच की एक पक्ष ने सिर पर टांगी से वार कर हत्या कर दी. घटना रफीगंज थाने की कजपा पंचायत के जाखिम गांव की है. एक मामूली विवाद में आपस में लड़ रहे दो पक्षों में एक पक्ष ने गांव के ही पंच सुरेश चौधरी (45 वर्ष) को टांगी से काट कर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, जाखिम गांव में एक ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने को लेकर गांव के ही कृष्णा चौधरी व राघव चौधरी के बीच गुरुवार की सुबह से ही विवाद चल रहा था. ताड़ मालिक देवेंद्र सिंह ने बताया कि ताड़ के पेड़ से प्रतिदिन कृष्णा चौधरी ताड़ी उतरता था, लेकिन गुरुवार को राघव चौधरी ने पेड़ से ताड़ी उतार लिया. इसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था.
रात करीब आठ बजे जब दोनों आपस में लड़ने लगे, तब इसकी जानकारी पाकर गांव के ही पंच सुरेश चौधरी दोनों को समझाने के लिए गये़ इसी दौरान राघव चौधरी और उसके तीनों बेटे मुकेश, पवन व मिथुन ने मिल कर सुरेश चौधरी के सिर पर तेजधार टांगी से वार कर दिया. इससे सुरेश गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज, ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी, जबकि इस घटना में कृष्णा चौधरी का बेटा विकास घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रफीगंज पीएचसी में भरती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज पुलिस ने आरोपित राघव चौधरी व उसके दो बेटों मुकेश और पवन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा बेटा मिथुन चौधरी वहां से भाग गया.
पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मृतक सुरेश चौधरी के बेटे धनंजय और अजय चौधरी, गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव सहित गांव के अन्य लोगों को मृतक का शव लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रफीगंज थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement