औरंगाबाद (कोर्ट) : जदयू छोड़ कर अन्य राजनीतिक दलों में शामिल होने वाले नेताओं को जदयू अपना सदस्य भी मानने से इनकार किया है. बुधवार को रफीगंज प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा में जदयू और राजद के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.
लेकिन जदयू इनमें से सिर्फ एक को छोड़ कर अन्य किसी को भी वर्तमान में प्राथमिक सदस्य तक मानने से इनकार कर रही है.
रफीगंज के आरजेआर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में जदयू के पूर्व रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष अर्जु न सिंह, राज्य परिषद सदस्य विनय कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, पवन शर्मा, अखिलेश कुमार, पुटू शर्मा, शिवशंकर सिंह, संजय विश्वकर्मा, शशि कुमार सिंह, मनोज सिंह, सच्चिदानंद सिंह, भोला शर्मा, धनंजय सिंह, निशा देवी एवं राजद के विजय पासवान व रंजय यादव आदि शामिल हुए हैं.
इनमें से सिर्फ अर्जु न सिंह को जदयू अपना सदस्य बता रही है, बाकी अन्य कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगाया गया है कि वे अपना राजनीतिक चेहरा चमकाने एवं जनता के बीच गलत संदेश देने के लिए ऐसा काम किया गया है. रफीगंज जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि अर्जुन सिंह को छोड़कर बाकी के कार्यकर्ता जदयू के प्राथमिक सदस्य तक नहीं रहे हैं.
विनय कुमार सिंह जो अपने आप को जदयू के राज्य परिषद सदस्य बताकर भाजपा में शामिल हुए हैं, उन्होंने 2010 के विधानसभा चुनाव में ही राजद पार्टी में शामिल होते हुए हाथ में लालटेन थाम लिया था. इसी तरह धनंजय सिंह ने अपने आप को किसान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बताया है, लेकिन सच्चई यह है कि ये भी सदस्य तक नहीं हैं. रफीगंज किसान जदयू प्रकोष्ठ कमेटी पिछले छह माह से भंग है. बाकी के अन्य कार्यकर्ता जदयू से अपनी संबद्धता बता कर गलत संदेश फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रखंड अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि अर्जु न सिंह को जदयू छोड़ कर भाजपा में जाने से पार्टी के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.