27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

राजनीति. भाजपा नेताओं ने अलग-अलग प्रखंडों में दिया धरना, कहा सरकार को दी रवैया बदलने की चेतावनी औरंगाबाद नगर : सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कमेटी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया. इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता […]

राजनीति. भाजपा नेताओं ने अलग-अलग प्रखंडों में दिया धरना, कहा

सरकार को दी रवैया बदलने की चेतावनी
औरंगाबाद नगर : सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कमेटी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया. इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ने की. धरना को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनी है, तब से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. हर रोज लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार की घटनाएं घट रही है. भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर गया है. दिन के उजाले में आम लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है, लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
बिहार की जो शिक्षा व्यवस्था है वह अन्य राज्यों से काफी खराब है. बिहार के छात्रों को दूसरे राज्यों में कोई तरजीह नहीं दिया जा रहा है, जिससे विवश होकर हम सभी कार्यकर्ता धरना के माध्यम से सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. यदि सरकार अब भी कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. धरना को जिलाध्यक्ष दशरथ मेहता, जिला प्रभारी छितिज मोहन, विनय कुमार सिंह, सुनील सिंह, चंदन सिंह, विनोद सिंह, मंजीत सिंह, राकेश कुमार देवता, रामरूप सिंह, संत सिंह, अरविंद सिंह, प्रमोद सिंह, अनिल अग्रवाल, उदय सिंह, जितेंद्र सिंह, राजू सिंह, सुमन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, दिलीप साव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
अंबा प्रतिनिधि के अनुसार, सड़क शिक्षा व सिंचाई की समस्या को लेकर भाजपाइयों ने प्रखंड कार्यालय कुटुंबा के समक्ष धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह व संचालन उपाध्यक्ष परमेश्वर राज बैठा ने की. पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ रामलखन विश्वकर्मा ने कहा कि सूबे की सरकार विकास विरोधी है. महागठबंधन के नेता लूट में संलिप्त हैं. अध्यक्ष ने कहा कि सात निश्चय योजना सरकार का छलावा है. इस मौके पर रामाश्रय सिंह, विरेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, ब्यास सिंह, नारायण सिंह, महामंत्री अखिलेश कुमार सिंह, संतोष सिंह, अनिल सिंह, सुनील साव, सुरेश ठाकुर, सत्येंद्र चौहान, अनिल राम, अवधेश राम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें