21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया मजदूरी के भुगतान के मसले पर अड़े मजदूर

मैनेजर पर लगाये कई आरोप, कार्रवाई की कर रहे मांग ओबरा : प्रखंड के चपरी गांव के समीप स्थित एफसीआइ गोदाम में काम करनेवाले मजदूर, गोदाम के मुख्य द्वार शुक्रवार को भी धरना पर बैठे रहे. धरना का नेतृत्व मजदूर संघ के नेता जयनंदन पासवान ने किया. मजदूर संघ का कहना है कि गोदाम में […]

मैनेजर पर लगाये कई आरोप, कार्रवाई की कर रहे मांग
ओबरा : प्रखंड के चपरी गांव के समीप स्थित एफसीआइ गोदाम में काम करनेवाले मजदूर, गोदाम के मुख्य द्वार शुक्रवार को भी धरना पर बैठे रहे. धरना का नेतृत्व मजदूर संघ के नेता जयनंदन पासवान ने किया. मजदूर संघ का कहना है कि गोदाम में पदस्थापित मैनेजर रंजय कुमार मेहता को जब तक हटाया नहीं जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
साथ ही साथ बकाया मजदूरी का भुगतान जल्द करने की मांग भी की. इधर 21 जून से एफसीआइ के मजदूरों को स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग के पदाधिकारी कोई समझौता करने नहीं पहुंच पाये हैं.
धरना पर बैठे मजदूर भीम यादव, महेंद्र लाल, देवा पासवान, सुरेंद्र चंद्रवंशी, अयोध्या तिवारी, धीरेंद्र पासवान, बैजनाथ राजवंशी सहित अन्य कहना है कि अतरौली गांव के मजदूर दिलीप राम को भी एफसीआइ के गोदाम के मैनेजर द्वारा पिटाई भी की गयी. इस संबंध में ओबरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मजदूर संघ के नेताओं ने बताया गुरुवार के दिन श्रम अधीक्षक अमरेंद्र शरण व लेबर इंस्पेक्टर विकास कुमार ने पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए. लेकिन, वे समझौता नहीं करा पाये है .मजदूरों ने बताया कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी कंवल तनुज व एसपी डाॅ सत्यप्रकाश को लिखित आवेदन दे दिया गया है.
फिर भी कोई ठोस निर्णय अब तक नहीं लिया गया है. साथ ही, मजदूर धीरेंद्र पासवान को मशीन से काम करने के दौरान दाहिना पैर का अंगुली मशीन से कट गया है, लेकिन उसका मुआवजा मैनेजर द्वारा नहीं दिया गया और मैनेजर द्वारा जाति सूचक कह कर प्रताड़ित किया जाता है. मजदूर दिलीप राम ने भी ओबरा थाने में मैनेजर के विरूद्ध जान मारने का आवेदन दिया गया है. इधर, भाकपा माले नेता मुनारिक राम ने बताया कि मजदूरों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें