24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 फीसदी आबादी को अब तक नहीं मिल सका है आधार नंबर

सुस्ती. आज से कई सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार हुआ जरूरी औरंगाबाद सदर : जिले में आधार कार्ड बनने की गति काफी धीमी है. हालांकि, इसके लिए जिले में कई जगह सरकारी व गैरसरकारी स्तर पर काम किये जा रहे है. केंद्र बनाये गये हैं, लेकिन लोग वहां तक पहुंच नहीं पा रहे. […]

सुस्ती. आज से कई सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार हुआ जरूरी
औरंगाबाद सदर : जिले में आधार कार्ड बनने की गति काफी धीमी है. हालांकि, इसके लिए जिले में कई जगह सरकारी व गैरसरकारी स्तर पर काम किये जा रहे है. केंद्र बनाये गये हैं, लेकिन लोग वहां तक पहुंच नहीं पा रहे. आधार बनने की रफ्तार धीमी होने के कारण अब तक सभी का आधार कार्ड नहीं बन सका है. एक जुलाई से सरकार द्वारा कई आवश्यक कार्यों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है.
ऐसे में जिन लोगों का आधार कार्ड अब तक नहीं बन सका है, उनके कई जरूरी काम इसके बिना रूक भी सकते हैं. एक जुलाई से आधार नंबर विभिन्न सेवाओं के लिए अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है. स्थिति यह है कि पांच वर्ष के बच्चों का आधार महज 22 फीसदी ही बन पाया है. वहीं 18 वर्ष तक की आयुवाले लोगों का आधार मात्र 72 प्रतिशत ही बन सका है. एक जुलाई से टैक्स रिटर्न, पीएफ एकाउंट, राशन कार्ड, टिकट बुकिंग, पासपोर्ट बनाने, पैन कार्ड, एलपीजी कनेक्शन, मिड डे मील व केंद्रीय स्कॉलरशिप सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं में आधार अनिवार्य होने जा रहा है. दिव्यांगों का आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार ने अलग से व्यवस्था की है.
आज से आधार के बिना संभव नहीं ये 10 काम
टैक्स रिटर्न : एक जुलाई से रिटर्न फाइल करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो जायेगा. पैन से आधार को लिंक करना होगा. इसके लिए 30 जून तक का समय दिया गया था.
पीएफ अकाउंट : अब कर्मचारियों के पीएफ एकाउंट को भी आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य होगा. सरकार द्वारा पीएफ अकाउंट को आधार से अनिवार्य रूप से जोड़ा गया है.
राशन कार्ड : अब राशन कार्ड को भी आधार से लिंक कराना पड़ेगा. राशन कार्ड से मिलनेवाले सामान के लिए भी आधार को सरकार ने अनिवार्य रूप से लिंक करने का निर्देश दिया है.
टिकट बुकिंग : रेलवे ने रियायती टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू किया है. यदि ट्रेन टिकट पर छूट चाहिए तो आधार नंबर देना होगा.इसके अलावे आईआरसीटीसी भी टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए आधार रूप से अनिवार्य रूप से लागू किया है.
पासपोर्ट : आधार नंबर को पासपोर्ट बनाने के लिए भी आवश्यक रूप से लागू किया गया है. अन्य जरूरी कागजातो में इसे शामिल करते हुए पासपोर्ट बनाने के लिए 12 अंक वाला आधार नंबर जरूरी कागजात के तौर पर आवेदन करते समय शामिल किया जाना आवश्यक होगा.
एलपीजी कनेक्शन : एक जुलाई से एलपीजी कनेक्शन पर भी आधार नंबर को लागू किया गया है. सरकार द्वारा फ्री में दिये जानेवाले रसोई गैस कनेक्शन के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है. गरीब महिलाओं को उज्ज्वला स्कीम के तहत मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिया जाता है. इसके अलावे एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए भी आधार अनिवार्य है.
पैन कार्ड : अब पैन कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड होना आवश्यक है. आधार नंबर के बिना पैन नंबर नहीं बन सकेगा. अगर आधार कार्ड आपके पास नहीं है, तो आधार एनरॉलमेंट देना अनिवार्य होगा.
मिड डे मील : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा भी मिड डे मील के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. मिड डे मील के कूक व कर्मियों का भी आधार कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए.
सेंट्रल स्कॉलरशिप : छात्र-छात्राओं को मिलने वाले सेंट्रल स्कॉलरशिप में भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया गया है. यदि कोई भी छात्र सरकार द्वारा यूजीसी के किसी तरह की स्कॉलरशिप लेना चाहता है, तो उसे आधार का विवरण देना अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें