Advertisement
मीटर बाइपास कर चला रहे थे बर्फ फैक्टरी
बिजली कंपनी के छापे में हुआ खुलासा एक लाख 49 हजार का जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के पोखरा मुहल्ला स्थित प्रेमचंद प्रसाद के बर्फ फैक्टरी में शुक्रवार की सुबह विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार के साथ-साथ विद्युत विभाग पटना एसटीएफ के कार्यपालक अभियंता […]
बिजली कंपनी के छापे में हुआ खुलासा
एक लाख 49 हजार का जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के पोखरा मुहल्ला स्थित प्रेमचंद प्रसाद के बर्फ फैक्टरी में शुक्रवार की सुबह विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार के साथ-साथ विद्युत विभाग पटना एसटीएफ के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार व कई सहायक अभियंता शामिल थे. छापेमारी के क्रम में देखा गया कि बर्फ फैक्टरी की दीवार से बड़े ही सावधानीपूर्वक तार को छिपा कर मुख्य कनेक्शन में ले जाया गया था. संचालक प्रेमचंद प्रसाद पर मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी करने का आरोप लगा है.
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मीटर बाइपास से विद्युत चोरी कर बर्फ फैक्टरी चलायी जा रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, तो सत्य पाया गया. इधर, सहायक अभियंता गोविंदा ने बताया कि प्रेमचंद गुप्ता के विरुद्ध एक लाख 49 हजार रुपये का फाइन लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी की कार्रवाई की गयी है. इधर सुबह -सुबह जैसे ही बर्फ फैक्टरी में विद्युत विभाग की छापेमारी टीम पहुंची, मुहल्लावासियों की भीड़ लग गयी. तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement