Advertisement
रांची से गाजीपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 यात्री घायल
सदर अस्पताल में हुआ इलाज, दो लोगों की हालत गंभीर औरंगाबाद कार्यालय : रांची से उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जा रही एक यात्री बस औरंगाबाद में हसौली मोड़ के समीप सड़क के नीचे गड्ढे में उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में लगभग 14 यात्री घायल हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर बतायी गयी […]
सदर अस्पताल में हुआ इलाज, दो लोगों की हालत गंभीर
औरंगाबाद कार्यालय : रांची से उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जा रही एक यात्री बस औरंगाबाद में हसौली मोड़ के समीप सड़क के नीचे गड्ढे में उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में लगभग 14 यात्री घायल हो गये.
इनमें दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. घटना बुधवार की अहले सुबह 3:30 बजे के करीब की है. यात्रियों की मानें, तो दुर्घटना के पीछे बस का चालक जिम्मेवार है. लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर को झपकी आने से बस गड्ढे में चली गयी. गनीमत रही कि बस सड़क से काफी नीचे उतरने के बाद पलटी नहीं और सीधी ही खड़ी रही. इससे नुकसान कम हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम 40 से अधिक यात्रियों को लेकर शैलेंद्रा बस रांची से खुली थी.
हसौली गांव के समीप अचानक बस अनियंत्रित हुई और सीधे सड़क से खाई में उतर गयी. घटना की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल मौके पर पहुंचे और अस्पताल में इलाज करा रहे उत्तरप्रदेश के बलिया निवासी सुधीर मिश्रा, रामगढ़ निवासी जितेंद्र कुमार, खसडी निवासी संजय पासवान, औरंगाबाद के पिपरा निवासी उदय कुमार, विजय कुमार व अन्य घायलों का हाल जाना तथा जख्मी यात्रियों से पूछताछ की. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है. इधर, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि 14 से 15 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है.
इनमें दो लोगों को गंभीर जख्म लगे हैं. बस पर सवार महिला सोनी देवी ने बताया कि जिस वक्त बस अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में उतरी, उस वक्त बस पर सवार यात्री नींद में थे कि अचानक कोलाहल मच गया. पीछेवाली सीट पर बैठे कुछ यात्री अचानक धक्का खाते हुए आगे पहुंच गये. आनन-फानन ने बस मालिक ने कुछ ही देर में एक दूसरी बस भेज कर यात्रियों को रवाना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement