औरंगाबाद कार्यालय : सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह पैर का इलाज कराने पहुंचे एक व्यक्ति के मुंह से शराब की दुर्गंध आने पर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल उपाधीक्षक से शिकायत की. इसके बाद उपाधीक्षक राजकुमार प्रसाद ने नगर थाना पुलिस को सूचना देकर शराबी को गिरफ्तार करवा दिया. इस बीच हंगामे का माहौल रहा.
पकड़ा गया व्यक्ति देवेंद्र कुमार है और वह फेसर थाना क्षेत्र के खैरा सलेम गांव का रहने वाला बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, देवेंद्र कुमार सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था. इसी बीच कतार में लगने के बजाय अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों से ही उलझ गया. सुरक्षाकर्मियों को एहसास हुआ कि उसने शराब पी रखी है, तो इसकी शिकायत उपाधीक्षक से की.
उपाधीक्षक ने मामले की जानकारी नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल को दी. कुछ ही क्षण में सूचना पर नगर थाना के दारोगा मनोज कुमार पहुंचे और हंगामा कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करायी. ओपीडी में कार्यरत डाॅक्टर अशोक दूबे ने मेडिकल जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि की.