अच्छी खबर. गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने की कवायद शुरू
Advertisement
कुटुंबा में 19 सड़कों का सांसद ने किया शिलान्यास
अच्छी खबर. गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने की कवायद शुरू 52 किमी सड़क का होगा निर्माण अंबा : प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शनिवार को सांसद सुशील कुमार सिंह ने 19 सड़कों का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम […]
52 किमी सड़क का होगा निर्माण
अंबा : प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शनिवार को सांसद सुशील कुमार सिंह ने 19 सड़कों का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद के साथ विधान पार्षद राजन सिंह व विधायक राजेश कुमार भी मौजूद थे. सांसद ने कहा कि 19 सड़कों के निर्माण से कुटुंबा प्रखंड के तकरीबन 40 से अधिक गांव पक्की सड़क से जुड़ेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत सांसद ने आरती गांव की सड़क से की. यह सड़क तमसी रोड़ के बेदौलिया गांव के पास से चपरा होते हुए आरती तक जायेगी. उन्होंने कहा कि इस फेज में कुटुंबा प्रखंड में 52 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जाना है.
इन सड़को का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की देख-रेख में कराया जाना है. विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि आरती तक बनने वाली सड़क 3.9 किमी लंबी होगी. इससे आरती, चपरा, रसुलपुर आदि गांव के लोगो को आवागमन में सहुलियत होगी. शिलान्यास के पहले सांसद ने विधायक से सड़क की स्वीकृति में भागीदारी को लेकर सवाल जबाब किया. इस मौके पर सांसद के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, सहायक अभियंता भूपेंद्र प्रसाद सिंह व प्रवीण कुमार, जेई सुनील चौबे, देवेन्द्र कुमार, मुखिया नंदलाल दूबे उर्फ बब्लु दूबे, सरपंच प्रदीप सिंह, मनोज सिंह, रामविनय शर्मा,
नरेश सिंह उर्फ मुखिया, पूर्व मुखिया जयप्रकाश नारायण सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सिंह, आकाश कुमार, अप्पु पाठक, रामाकांत पांडेय, अजय राम, विजय मेहता आदि थे.
जिन सड़को का किया जाना है निर्माण : प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना के तहत जिन सड़को का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. उसमें देव-अंबा से चंदौत, देव-अंबा पथ से नौड़ीहा, देव अंबा पथ से रतिखाप, देव अंबा पथ से बैजल, संडा कुटुंबा पथ से साड़ा, औरंगाबाद अंबा पथ से बसडीहा गोपाल, अंबा देव पथ से हडि़या, औरंगाबाद हरिहरगंज पथ से किशुनपुर व मंसारा, एरका बुधुआ पथ से गंगहर, एरका बुधुआ पथ से बेलाई, अंबा नवीनगर पथ से मिर्जापुर, रिसियप सिमरा पथ से हजारी,
रिसीयप से मोहनपुर, एरका बुधुआ पथ से निमा दारोगा विगहा, तमसी पथ से आरती, एरका बुधुआ पथ से राजपरसा, एरका से बुधुआ, एरका बुधुआ पथ से घुघी व नवीनगर पथ से बड़की पाढ़ी गांव का सड़क शामिल हैं. ज्ञात हो कि पहली बार बड़ी संख्या में एक बार सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. सभी सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसात के बाद इसके अतिरिक्त कई सड़कों की स्वीकृति मिलने की संभावना है. इस वर्ष के अंत में उन सड़कों का कार्य भी शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement