Advertisement
चार पशु बरामद होगी प्राथमिकी
अवैध बूचड़खानों पर शिकंजा औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद शहर में अवैध बूचड़खाना संचालकों के विरुद्ध प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है. सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने औरंगाबाद शहर में चल रहे बूचड़खानों पर छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी के दौरान बूचड़खाना संचालक फरार हो गये, लेकिन बूचड़खाने के समीप से ही चार पशु बरामद किये […]
अवैध बूचड़खानों पर शिकंजा
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद शहर में अवैध बूचड़खाना संचालकों के विरुद्ध प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है. सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने औरंगाबाद शहर में चल रहे बूचड़खानों पर छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी के दौरान बूचड़खाना संचालक फरार हो गये, लेकिन बूचड़खाने के समीप से ही चार पशु बरामद किये गये.
छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार की दोपहर में शुरू हुई, जो लगभग एक घंटे तक चली. एसडीओ ने इसके संचालक के बारे में काफी देर तक लोगों से बातचीत की और उनका पता लगाने का भी प्रयास किया. इधर, अवैध बूचड़खाने के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बाद कुरैशी मुहल्ले में खलबली मच गयी. जो लोग अवैध रूप से बूचड़खाने चलाते थे, वे सभी अपने-अपने जानवरों को घर में छुपाने में जुट गये.
एसडीओ ने उपस्थित लोगों से कहा कि जो लोग इस शहर में बूचड़खाना चला रहे हैं, यदि उनका लाइसेंस है, तो नियम के तहत चलाएं और जिनके पास लाइसेंस नहीं है, वे अभी से ही बूचड़खाना चलाना बंद कर दें. बिना लाइसेंस के बूचड़खाना चलाते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और बूचड़खाना को सील कर दिया जायेगा. बूचड़खानों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एसडीओ ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि पोस्टमार्टम हाउस के पास 30-40 की संख्या में जानवर को कत्ल करने के लिए लाया गया है.
सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गयी, तो चार जानवर पकड़े गये. इन पर किसी ने कोई दावा नहीं किया, इसलिए पकड़े गये जानवरों को गौ रक्षा दल के हवाले कर दिया गया है. साथ ही गौ रक्षा दलवाले के बयान पर नगर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. एसडीओ ने कहा कि इस तरह का अभियान लगातार चलाया जायेगा. किसी भी सूरत में अवैध रूप से बूचड़खाने नहीं चलने दिये जायेंगे. छापेमारी के क्रम में सदर अंचलाधिकारी शंकरलाल विश्वास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement