ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को मिली सफलता
हसपुरा हसपुरा पीएनबी से पैसा निकाल कर घर लौट रहे शिक्षक से लुटेरों ने 40 हजार रुपये लूट कर भागने का प्रयास किया. हालांकि, लुटेरे स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गये और उनकी जम कर पिटाई की.
फिर पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया. हालांकि, एक लुटेरा भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार अमझरशरीफ गांव के शिक्षक महमूद आलम हसपुरा पीएनबी बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर बाहर निकले ही थे कि उसी वक्त पूर्व से घात लगाये दो लुटेरों ने उनके बैग पर झपट्टा मारा और बाइक से पीरू की ओर भागने लगे. शिक्षक ने कुछ लोगों के साथ लुटेरों का बाइक से पीछा किया और शोर भी मचाया. मेहंदिया रोड में पीरू नाला पुल के आगे कुछ लोगों ने शोर सुनकर लुटेरों को आगे से रोक कर पकड़ लिया. इसी दौरान बौडूल नामक लुटेरा भागने में सफल रहा, लेकिन एक लुटेरा लखन कुमार यादव पकड़ा गया. उसकी पहले तो जम कर पिटाई की गयी.
फिर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पता चला कि पकड़ा गया लुटेरा कटिहार जिले के रौतारा गांव का रहनेवाला है. जो लुटेरा भाग गया वह आरा स्टेशन के समीप का रहनेवाला बताया जाता है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि लुटेरे के पास से डिक्की खोलनेवाली चाबी, टायर पंक्चर करनेवाला नुकीला कील और छीना हुआ पैसा बरामद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भी भेज दिया गया.