औरंगाबाद नगर : पीड़ित मानवता के प्रति समर्पित है मेरा जीवन और जब तक मेरी जिंदगी रहेगी, तब तक खून की कमी से किसी की जान ना जाने दूंगा. ये बातें इंद्र पथ, क्षत्रियनगर, औरंगाबाद के निवासी समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह ने सदर अस्पताल औरंगाबाद में भरती मरीज सत्येंद्र को खून उपलब्ध कराते हुए कही. गया जिला के आमस प्रखंड अंतर्गत जयनगर के 47 वर्षीय सत्येंद्र सिंह कई वर्षों से से बीमार हैं. चिकित्सक ने इन्हें आपरेशन की सलाह दी है,
लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मरीज आॅपरेशन कराने में असमर्थ है. लगातार खून निकलने के कारण इनका हिमोग्लोबिन चार ग्राम हो गया और ये बिस्तर पर आ गये. जब इसकी जानकारी समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह को हुई, तो उन्होंने तत्काल एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करा मरीज को सदर अस्पताल में चढ़वाया. मरीज वर्तमान में रमेश चौक पर एक पान की दुकान चलाते हैं. इस दौरान ब्लड बैंक के सुरेंद्र सिंह, मरीज की पत्नी, बच्चे के साथ-साथ मरीज के पड़ोसी मुकेश सिंह उपस्थित थे.