एसडीओ ने डीलरों को दी चेतावनी
Advertisement
खाद्यान्न की कालाबाजारी करनेवाले डीलर जायेंगे जेल
एसडीओ ने डीलरों को दी चेतावनी इस मसले पर आयुक्त भी हैं गंभीर औरंगाबाद नगर : जो डीलर कल तक लाभुकों को कम खाद्यान्न देते हैं, लेकिन अधिक पैसे लेते हैं, वे सावधान हो जाएं, नहीं तो जेल की हवा खानी पड़ेगी. इसको लेकर मगध प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव काफी सख्त हैं. सदर अनुमंडल पदाधिकारी […]
इस मसले पर आयुक्त भी हैं गंभीर
औरंगाबाद नगर : जो डीलर कल तक लाभुकों को कम खाद्यान्न देते हैं, लेकिन अधिक पैसे लेते हैं, वे सावधान हो जाएं, नहीं तो जेल की हवा खानी पड़ेगी. इसको लेकर मगध प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव काफी सख्त हैं. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जो डीलर अनाज की कालाबाजारी करेंगे. एक महीने के बदले दो महीने पर खाद्यान्न देंगे,
उनकी जांच करायी जायेगी. जांच में अगर वे दोषी पाये जाते हैं, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उनका लाइसेंस रद्द करते हुए उन्हें जेल भेज दिया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि हर हाल में डीलरों को प्रत्येक महीने में समय पर लाभुकों को राशन केरोसिन का वितरण करना है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि मगध प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच समय-समय पर करते रहें.
एसडीओ ने आगे कहा कि अंत्योदय योजना के तहत लाभुकों 21 किलो चावल 63 रुपये में व 14 किलो गेहूं 28 रुपये में देना है, यानी 91 रुपये में 35 किलो अनाज लाभुक को मिलना है. जो डीलर इससे अधिक रुपये लेता, उसकी शिकायत करने पर डीलर के खिलाफ कार्रवाई होगी. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने आठ डीलरों का लाइसेंस रद्द किया गया है. एसडीओ ने कहा कि एक से दो दिनों के भीतर पांच डीलरों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement