Advertisement
थाना मोड़ के पास लगा कचरे का अंबार
नाली के पानी के निकास में भी हो रही मुश्किल गांववालों ने मुखिया से लगायी गुहार ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना मोड़ के समीप खाली पड़ी जमीन पर नाली के पानी का जमाव व कचरे का अंबार लगा हुआ है. इसके कारण आसपास के मुहल्लावासियों को परेशानी हो रही है. मुहल्लावासी संतोष गुप्ता, दिलीप […]
नाली के पानी के निकास में भी हो रही मुश्किल
गांववालों ने मुखिया से लगायी गुहार
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना मोड़ के समीप खाली पड़ी जमीन पर नाली के पानी का जमाव व कचरे का अंबार लगा हुआ है. इसके कारण आसपास के मुहल्लावासियों को परेशानी हो रही है. मुहल्लावासी संतोष गुप्ता, दिलीप तिवारी, दीपक गुप्ता, हरिवंश सिंह, इंदल यादव, उमेश यादव सहित मुहल्लावासियों का कहना है कि एनएच 98 से सटे जिस नाले का निर्माण कराया गया है, उससे पूर्णरूप से नाली के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
इसके कारण खाली पड़ी जमीन में जलजमाव बना रहता है. गरमी के मौसम में नाली के पानी से निकलने वाले दुर्गंध से कई संक्रामक बीमारी होने की आशंका मुहल्लावासियों में बनी रहती है, जबकि इस रास्ते से पुलिस प्रशासन के लोग व आम जनता अपने नाक पर रूमाल लेकर गुजरते हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा इस समस्या के निदान के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. जबकि मुहल्लावासियों ने कई बार ब्लॉक के पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. बारिश के दिनों में खाली पड़ी जमीन में इतना ज्यादा जलजमाव हो जाता है कि मुख्य सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. मुहल्लावासियों ने मुखिया पूनम देवी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जमे नाली की पानी की निकासी करवाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement