Advertisement
बिजली कंपनी के तीन इंजीनियरों पर केस दर्ज
औरंगाबाद/रफीगंज : कासमा थाना के अरथुआ गांव के बधार में सात जानवरों की करेंट से मौत के मामले में पशुपालक नीमा हुंडराही निवासी सत्येंद्र पासवान के बयान पर कासमा थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सत्येंद्र द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, […]
औरंगाबाद/रफीगंज : कासमा थाना के अरथुआ गांव के बधार में सात जानवरों की करेंट से मौत के मामले में पशुपालक नीमा हुंडराही निवासी सत्येंद्र पासवान के बयान पर कासमा थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सत्येंद्र द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व कार्यपालक अभियंता को नामजद आरोपित बनाया गया है.
इसमें सत्येंद्र ने बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण जानवरों की मौत होने की बात कही है. घटना से दो दिन पूर्व भी बदहाल तार को बदलने के लिए आवेदन दिया गया. उससे पूर्व भी कई बार कार्यालय जाकर मौखिक रूप से भी बोला गया था, लेकिन कंपनी के अधिकारी नहीं सुने. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात की जा रही है. मृत पशुओं का अंत्यपरीक्षण प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement