वैदिक मंत्राेच्चार के साथ करायी गयी शादी
औरंगाबाद सदर : रौट्रेक्ट क्लब मौर्य द्वारा शनिवार की देर रात 21 जोड़ों की धूमधाम के साथ शादी करायी गयी.इस आदर्श सामूहिक विवाह में शहर के हर वर्ग के लोग शामिल हुए और सामाजिक समरसता और समानता का संदेश दिया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सह राजद के वरिष्ठ नेता डाॅ प्रकाश चंद्रा, समाजसेवी अजीत सिंह, पीएनबी के पदाधिकारी डाॅ बीके सिंह, डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद, महावीर प्रसाद जैन, मुन्ना प्रसाद, रौट्रेक्ट के सचिव मनीष कुमार व अध्यक्ष ललन कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के तहत 21 दूल्हों के साथ धूमधाम से बरात निकाली गयी, जो शहर के मुख्य बाजार का भ्रमण कर वापस आयोजन स्थल लौटी.
इसके बाद एक बड़े से मंच पर एक साथ पहले 21 जोड़ों के पिता का समधि मिलन हुआ, फिर सभी जोड़ों का जयमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ. जयमाला के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 21 जोड़ों की शादी करायी गयी और बरातियों को प्रीति भोज भी कराया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजन से केवल स्वयं का ही धन नहीं बचता, बल्कि देश की संपदा के साथ व्यर्थ श्रम और बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा भी मिल जाता है. शहरवासी पूरे उत्साह से आयोजन में शरीक हुए.