13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परशुरामपुर गांव में कृषि चौपाल का आयोजन

कलेर : जिला कृषि विभाग एवं प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के दिशा-निर्देश में कृषि पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय कृषि चौपाल क्षेत्र के कमता पंचायत के परशुरामपुर गांव में आयोजित की गयी. सैकड़ों किसानों के बीच बीएओ अरुण कुमार ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार किसानों के हित में अनेक […]

कलेर : जिला कृषि विभाग एवं प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के दिशा-निर्देश में कृषि पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय कृषि चौपाल क्षेत्र के कमता पंचायत के परशुरामपुर गांव में आयोजित की गयी. सैकड़ों किसानों के बीच बीएओ अरुण कुमार ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार किसानों के हित में अनेक तरह का कार्य कर रही है.

फिलहाल खरीफ फसल की बुवाई का मौसम है इसलिए कृषि विभाग की तरफ से आप लोगों को जानकारी दिया जा रहा है कि अच्छी आमदनी के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज का उपयोग करें. साथ ही जो किसान अपने खेत की मिट्टी जांच नहीं करवाए हैं, यथा शीघ्र मिट्टी का नमूना कृषि कार्यालय में भेज दें.
संगठन के रूप में एक गांव के किसान एक तरह की खेती करें. इसे जैविक खाद का प्रयोग करने में सफलता मिलेगी. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समूह में कार्य करने से पशुपालन और बागवानी के लिए नए तकनीक का फायदा मिलेगा. कीटनाशक यंत्र, जैविक खाद-बीज, उपचार और सिंचाई के लिए जल प्रबंधन ये सभी यंत्र किसानों को सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये सभी कृषि यंत्र पाने के लिए किसान समूह बनाकर उपयोग में लाने के लिए कोशिश करेंगे तो आसानी होगी. खेती द्वारा अच्छी आमदनी प्राप्त करने के लिए समय पर फसल की बुवाई, उचित जल प्रबंधन, जैविक खाद, कीटनाशक यंत्र, संतुलित उर्वरक और गुणवत्तापूर्ण बीज ये सभी तत्व महत्वपूर्ण हैं. इस मौके पर उपस्थित कृषि समन्वयक धीरेंद्र कुमार, सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार, पंचायत के किसान सलाहकार मुद्रिका कुमार के साथ कमता पंचायत के सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें