करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में सोमवार को हुई मूसलधार बारिश का पानी भर गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. विदित हो कि इसी परिसर में कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, बीआरसी, सीआरसी समेत बीईओ का कार्यालय है. इसके अलावा जिले से भी वरीय पदाधिकारी यहां आते रहते हैं. बताते चलें कि सभी विद्यालय के लगभग चार हजार छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई करते हैं.
इसके बावजूद विद्यालय की नारकीय स्थिति बनी हुई है. दरअसल जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से विद्यालय परिसर में दो से तीन फुट पानी जमा हो गया है. बच्चे उसी पानी को पार कर विद्यालय पहुंच रहे हैं. इससे बच्चों के साथ ही शिक्षकों को कठिनाइयां हो रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस दिन बारिश होती है, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम हो जाती है. जलजमाव के कारण बच्चे विद्यालय आना नहीं चाहते, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. अभिभावकों ने डीएम से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.