13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ घंटे में अब अररिया से सिलिगुड़ी पहुंचेंगे लोग, फोरलेन को मंजूरी

डेढ़ घंटे में अब अररिया से सिलिगुड़ी पहुंचेंगे लोग, फोरलेन को मंजूरी

अररिया: केंद्र सरकार ने सड़क के मामले में बिहार को फिर सौगात दी है. अररिया-गललिया फोरलेन सड़क की मंजूरी सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बेहद खास माना जा रहा है. जैसे ही एनएचआई की भू-अर्जन समिति ने इस सड़क के निर्माण पर अपनी मंजूरी दी, लोगों ने इसे हर्ष के साथ स्वीकार किया है.

इस बात की सूचना से अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने भी सुखद खबर बताया है. सांसद सिंह ने बताया कि 94 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर लगभग 16 अरब रुपये खर्च आयेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी एनएचआई के अधिकारियों से बात हुई है व उन्होंने बताया कि फरवरी 2021 से इस सड़क पर फोरलेन का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि फोरलेन सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण में गलगलिया से बहादुरगंज के बीच सड़क का निर्माण होगा जो 49 किमी लंबी होगी. इसकी लागत लगभग साढ़े सात अरब से अधिक आयेगी जबकि दूसरे चरण में लगभग 45 किमी लंबी बहादुरगंज से अररिया के बीच सड़क का निर्माण होगा जिसकी लागत लगभग आठ अरब आयेगी.

हालांकि प्राक्कलन में परिवर्तन होना भी तय है, इसलिए परियोजना की कुल लागत लगभग 16 अरब आयेगी. बताया कि जल्द ही सड़क का टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. भाजपा नेता राजा मिश्रा, नृपेण कुमार सिंह, अजीत झा, सत्यनारायण यादव, विजय यादव, सऊद अनवर, मुजाहिद आलम, इमरान अजीम, शाहनवाज अख्तर, इफ्तेखार आलम, रंजीत यादव, अबसार आलम, रिंकू भगत, मुजाहिद सरपंच, अशोक वर्मा ने सामूहिक रूप से केंद्र व राज्य सरकार सहित प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव व सांसद प्रदीप कुमार सिंह को अररिया-गलगलिया सड़क को फोरलेन की मंजूरी दिलाने के लिए मुबारकबाद दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें