19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सितंबर को स्वास्थ मंत्री करेंगे लायंस नेत्रालय में ब्लड बैंक का उद्घाटन

दो वर्ष में ब्लड बैंक के लिए की जा रही थी कड़ी मेहनत

फोटो:36- लायंस नेत्रालय परिसर फारबिसगंज.

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

लायंस नेत्रालय फारबिसगंज परिसर में आगामी 11 सितंबर से लायंस ब्लड बैंक की शुरुआत होगी. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस लाइंस ब्लड बैंक का विधिवत उद्घाटन करेंगें. लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमेन डॉ अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग दो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद वह दिन आ हीं गया जिसका इंतजार था. बिहार सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने विगत 12 अगस्त 2024 को यह स्वीकृति प्रदान की.

दो वर्षों में ब्लड बैंक के लिए की जा रही थी कड़ी मेहनत

विगत दो वर्षों से सदस्यों के द्वारा इस ब्लड बैंक के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रही थी. खास कर लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी के द्वारा काफी मेहनत की जा रही थी. अंततः ब्लड बैंक की मंजूरी व उद्घाटन के घोषणा के बाद न केवल सदस्यों में बल्कि पूरे अररिया जिला के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. अब यहां के लोगों को खून के लिए पूर्णिया, पटना, पड़ोसी देश नेपाल पर निर्भर नहीं रहना होगा. क्योंकि 400 यूनिट ब्लड यहां हमेशा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार ब्लड बैंक से हीं मरीज को ब्लड लेने का प्रावधान है. जो भी कोई इस ब्लड बैंक में अपना ब्लड डोनेट करेंगे, उनको हेपेटाइटिस, एड्स, ग्रुप, आरएच सहित कई जांच से गुजरना होगा. लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमेन डॉक्टर अजय कुमार सिंह बताया कि आगामी 11 सितंबर को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा लायंस ब्लड बैंक का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इस मौके पर कई विधायक, सिविल सर्जन के अलावा लायंस से जुड़े कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यह ब्लड बैंक इस क्षेत्र के लोगों को समर्पित होगा. उन्होंने बताया कि उद्घाटन की स्वीकृति मिल चुकी है. उद्घाटन को लेकर लायंस के सभी सदस्यों के साथ-साथ शहरवासी व जिला वासियों में खुशी का माहौल है. इधर उद्घाटन की जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है.

——————ग्राम रक्षा दल महासंघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन फोटो:37-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा ग्राम रक्षा दल महासंघ ने शुक्रवार को सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. जानकारी देते ग्राम रक्षा दल महासंघ शंकर यादव ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से ग्राम रक्षा दल संगठन के कर्तव्य व्यवहार नियमावली 2004 के नियम 3 उप नियम 1 के प्रावधान के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम रक्षा दल के स्वयं सेवक, क्षेत्र पदाधिकारी व दलपति को प्रशिक्षित कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि ग्राम रक्षा दल महासंघ पूर्व में भी चाहें वह कोविड 19 हो या फिर प्रखंड क्षेत्र में आने वाली किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा जब भी स्थानीय प्रशासन सहयोग मांगा है. हमेशा से ग्राम रक्षा दल महासंघ प्राप्त निर्देश के आधार पर प्राप्त निर्देश का पालन करते हुये स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है. वहीं सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने बताया कि संगठन से मांगों को लेकर ज्ञापन प्राप्त हुआ है. इस मामले को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात कर ग्राम रक्षा दल महासंघ को लेकर जो बेहतर होगा किया जायेगा. मौके पर संगठन के सीमांचल प्रभारी मो शाहजहां, ललन कुमार ततमा, राजेश कुमार मंडल, संतोष कुमार मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

——————-

लोजपा कार्यालय में पंचायत अध्यक्ष को दिया प्रमाण पत्र कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 08 स्थित लोजपा( आर )कार्यालय परिसर में शुक्रवार को लोजपा (आर) प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान की मौजूदगी में कुर्साकांटा पंचायत अध्यक्ष के रूप में अशोक कुमार मंडल तो उपाध्यक्ष के रुप में अरुण कुमार पासवान को पार्टी का प्रमाण पत्र दिया गया. जानकारी देते प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान ने बताया कि पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. जिसे प्रमाण पत्र के साथ पार्टी के विचार धारा की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि नव मनोनीत पद धारकों को लेकर पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रखंड अध्यक्ष मो वारिश, पप्पू गुप्ता, उमेश पासवान, दिलीप पासवान, रामानंद पासवान, विष्णुदेव पासवान, रंजीत पासवान, बलजीत पासवान, घोघरू पासवान, सनोज पासवान सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें