12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 सप्लायरों से पूछा गया स्पष्टीकरण

अररिया : स्वीकृति ट्रेडर्स व दो कृषि समन्वयकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जिले के वैसे नौ यंत्र सप्लायरों से शोकॉज किया गया है, जो जिले में किसानों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र आपूर्ति करते रहे हैं. इनमें मयंक ट्रेडर्स फारबिसगंज, अररिया इंटर प्राइजेज अररिया, कोमल ट्रेडर्स फारबिसगंज, आरके ट्रेडिंग फारबिसगंज, राधाकृष्ण […]

अररिया : स्वीकृति ट्रेडर्स व दो कृषि समन्वयकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जिले के वैसे नौ यंत्र सप्लायरों से शोकॉज किया गया है, जो जिले में किसानों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र आपूर्ति करते रहे हैं.

इनमें मयंक ट्रेडर्स फारबिसगंज, अररिया इंटर प्राइजेज अररिया, कोमल ट्रेडर्स फारबिसगंज, आरके ट्रेडिंग फारबिसगंज, राधाकृष्ण फारबिसगंज, नेशनल ऑटो अररिया, एसएस ऑटो मोबाइल्स अररिया, ग्रीन पॉवर सोल्यूशन पूर्णिया, जेनरल इंजीनियरिंग वर्क्स अररिया, सीमांचल ट्रेडर्स अररिया, एकबाल इंटरप्राइजेज पूर्णिया, सागर एग्रो एजेंसी कप्तान पाड़ा पूर्णिया, कोहीनूर ट्रेडर्स अररिया, मां भवानी एग्रो एजेंसी अररिया, ओम ट्रेडर्स फारबिसगंज, बिहार एग्रो एजेंसी निज गेहुआ व एआर इंटर प्राइजेज अररिया शामिल हैं. जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने सभी सपलायरों को पत्र निर्गत करते हुए कहा है

कि वितरित की गयी विभिन्न कृषि यंत्रों का इन्वाइस भंडार पंजी के साथ तीन दिनों के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. उनके द्वारा यदि समय रहते इन्वाइस प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

फर्जी कैशमेमो के आधार पर किसानों के अनुदान के नाम पर लिए 13 लाख रुपये
यंत्रों के सप्लायर स्वीकृति ट्रेडर्स की प्रोपराइटर व दो कृषि समन्वयकों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
जिला कृषि पदाधिकारी ने नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें