अररिया : स्वीकृति ट्रेडर्स व दो कृषि समन्वयकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जिले के वैसे नौ यंत्र सप्लायरों से शोकॉज किया गया है, जो जिले में किसानों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र आपूर्ति करते रहे हैं.
इनमें मयंक ट्रेडर्स फारबिसगंज, अररिया इंटर प्राइजेज अररिया, कोमल ट्रेडर्स फारबिसगंज, आरके ट्रेडिंग फारबिसगंज, राधाकृष्ण फारबिसगंज, नेशनल ऑटो अररिया, एसएस ऑटो मोबाइल्स अररिया, ग्रीन पॉवर सोल्यूशन पूर्णिया, जेनरल इंजीनियरिंग वर्क्स अररिया, सीमांचल ट्रेडर्स अररिया, एकबाल इंटरप्राइजेज पूर्णिया, सागर एग्रो एजेंसी कप्तान पाड़ा पूर्णिया, कोहीनूर ट्रेडर्स अररिया, मां भवानी एग्रो एजेंसी अररिया, ओम ट्रेडर्स फारबिसगंज, बिहार एग्रो एजेंसी निज गेहुआ व एआर इंटर प्राइजेज अररिया शामिल हैं. जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने सभी सपलायरों को पत्र निर्गत करते हुए कहा है
कि वितरित की गयी विभिन्न कृषि यंत्रों का इन्वाइस भंडार पंजी के साथ तीन दिनों के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. उनके द्वारा यदि समय रहते इन्वाइस प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.