फारबिसगंज : नप आम चुनाव 2017 के संपन्न मतदान के बाद मंगलवार को सुबह आठ बजे से स्थानीय फारबिसगंज कॉलेज परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती होगी. यहां फारबिसगंज नगर परिषद व जोगबनी नगर पंचायत की मतगणना होगी. मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जायेगी. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना के लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना स्थल पर जहां बड़ी संख्या में मतगणना कर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों तथा पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मतगणना के लिए जोगबनी एवं फारबिसगंज के लिए सात-सात टेबल लगाये गये हैं.
सोमवार को फारबिसगंज नप के पर्यवेक्षक सह डीडीसी रमाशंकर जी, जोगबनी नप के पर्यवेक्षक सह डीआरडीए राम कुमार पोद्दार, फारबिसगंज नप के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो सादुल हसन खान, जोगबनी के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी में बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, सीओ विष्णुदेव सिंह, बीसीओ कैलाश कुमार कौशल, नाजिर रागिब हाश्मी सहित अन्य मतगणना स्थल पर कल होने वाले मतगणना कार्य की तैयारी में लगे दिखे.
इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान बिना अनुमति पत्र के मतगणना केंद्र के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा तथा मतगणना केंद्र के बाहर या समीप किसी भी प्रकार का मजमा या भीड़ की शक्ल में खड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायगी.उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान एवं समाप्ति तक प्रत्याशियों को भी आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा वरना कड़ी कार्रवाई की जायेगी.