अररिया आरएस : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर बटुराबारी के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. मिली जानकारी अनुसार पटेगना निवासी अनमोल विश्वास, बासुदेव विश्वास दोनों बाइक से अररिया आ रहे थे.
इसी दौरान दूसरी ओर से बाइक पर बटुरबारी निवासी मो इंतखाब व मो वसीम जा रहे थे. इसी दौरान बटुराबारी के समीप असंतुलित हो आपस में दोनों बाइक में टक्कर हो गया.