अररियाः बौंसी थाना क्षेत्र के नंदनपुर-मिर्जापुर में एक व्यक्ति के घर से अवैध तौर पर रखे 900 पाउच देसी शराब का पाउच शुक्रवार की देर शाम बरामद किया गया. इस मामले में राजकुमार भगत को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी अनुसार बौंसी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को सूचना मिली कि होली के मौके पर अवैध तौर पर शराब का भंडारण किया गया है.
सूचना पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम सदल-बल पहुंच कर राजकुमार भगत के घर छापामारी की. इस दौरान 400 एमएल का 900 पाउच देसी शराब बरामद किया गया. मौके से राजकुमार भगत को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे शनिवार को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस कप्तान विजय कुमार वर्मा ने कहा पुअनि अखिलेश कुमार को इस कार्रवाई के लिए दो हजार रुपये का विशेष रिवार्ड दिया जायेगा.
कांग्रेस की बैठक 20 को
अररिया. चुनाव में यूपीए गंठबंधन के राजद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी अररिया की 20 मार्च को जिला कार्यालय गांधी आश्रम में बैठक होगी. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सदरे आलम ने बयान जारी कर कहा है कि बैठक में कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेतागण प्रमुख कांग्रेस जन व कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस बैठक में यूपीए गंठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व गृह राज्यमंत्री मो तसलीमउद्दीन भी भाग लेंगे तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.