कुर्साकांटा: प्रखंड मुख्यालय स्थित बस्ती वार्ड संख्या चार में शुक्रवार की दोपहर लगी भीषण लगी आग में 55 वर्षीया एक अधेड़ महिला की झुलसने से मौत हो गयी. इसके अलावा लगभग आधा दर्जन परिवार बेघर हो गये. इस घटना में लगभग 15 घर राख हो गये. इसमें ढाई लाख रुपये नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति भी जल गयी. मृतका शकीना मो अजीज की पत्नी थी.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि कमरे में बैठी शकीना घर से निकल नहीं पायी और उसकी मौत जल कर हो गयी. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने मिल कर आग पर काबू पाया. हालांकि सीओ की सूचना के बाद अररिया जिला मुख्यालय से दमकल भी पहुंचा. लेकिन जब तक दमकल पहुंचता तब तक लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था.
मो अजीज की पत्नी शकीना घर में खाना बना रही थी. इस दौरान आग लग गयी. आग बुझाने के बाद मृतक के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अग्निकांड में मो लतीफ के एक लाख रुपये नकद समेत तीन घर व अनाज, कपड़ा, बरतन, मो नफिल के 40 हजार रुपये नकद सहित तीन घर व अनाज, कपड़ा, बरतन, मो कफील के 25 हजार रुपये नकद समेत बरतन, अनाज, कपड़ा व मो जसीम के 30 हजार रुपये नकद सहित तीन घर, अनाज, कपड़ा, बरतन जल गये. वहीं मो गुलाम रसूल के नकदी 50 हजार समेत अनाज, बरतन, कपड़े व तीन घर जल गये. अग्निकांड की सूचना पर सीओ बिरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रत्येक अग्निपीड़ित परिवार को प्लास्टिक, खाद्यान्न व नकद राशि 41 सौ रुपये दी. सूचना पर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी सदल बल पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. सीओ श्री सिंह ने जानकारी दी कि अग्निकांड में मरनेवाली शकीना के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रुपये दिया जायेगा.