13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने 10 मवेशी के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

कुर्साकांटा : एसएसबी 52 वीं बटालियन के बीओपी के कुआड़ी बी कंपनी द्वारा सोमवार को नेपाल से तस्करी कर भारत लाये जा रहे 10 मवेशी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जब्त मवेशी में दो गाय व आठ बैल शामिल है. मवेशियों को भारत नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या संख्या 167/53 के समीप […]

कुर्साकांटा : एसएसबी 52 वीं बटालियन के बीओपी के कुआड़ी बी कंपनी द्वारा सोमवार को नेपाल से तस्करी कर भारत लाये जा रहे 10 मवेशी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जब्त मवेशी में दो गाय व आठ बैल शामिल है. मवेशियों को भारत नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या संख्या 167/53 के समीप भारतीय सीमा में हरिपुर ईंट भट्ठा के समीप जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्कर रामदेव मंडल कठफर का निवासी है. बीओपी प्रभारी कर्नेल चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि

बड़ी मात्रा में तस्करों द्वारा नेपाल से मवेशी की तस्करी कर लायी जा रही है. इस सूचना पर कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि जब्त मवेशी की अनुमानित कीमत एक लाख 30 हजार रुपये है. गिरफ्तार तस्कर का पीएचसी कुर्साकांटा में मेडिकल करवा कर कस्टम कार्यालय फारबिसगंज भेज दिया गया. जबकि जब्त मवेशी का मेडिकल कराकर सिकटी अड़गडा को सुपुर्द कर दिया गया. कार्रवाई में बीओपी प्रभारी के अतिरिक्त हेड कांस्टेबल बार्ट बुजुर, मंजीत सिंह, जवान जीत सिंह, धीर सिंह, जगदीश चंद्र सिंह व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें