फारबिसगंज : होली के मौके पर सोमवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक पहली घटना फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर पटना बस सटैंड के समीप हुई, जहां पर बाइक सवार मुख्य मार्ग पर बेहोश होकर गिर पड़ा.
अररिया शिवपुरी निवासी युवक ललन कुमार साह, पिता कमल प्रसाद साह एवं शंकर कुमार साह, पिता विश्वनाथ प्रसाद साह को मार्ग से गुजर रहे लोगों ने उठा कर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. दूसरी घटना इसी मार्ग पर सिरसिया के समीप हुई. जहां बाइक सवार बेलई पोठिया निवासी मीठू साह, पिता योगानंद साह सहित बाइक पर सवार दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. उक्त तीनों की भी स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.