शांतिपूर्वक संपन्न हुआ एमएलसी चुनाव
Advertisement
89 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ एमएलसी चुनाव शुरुआती दो घंटों में हुआ था केवल नौ प्रतिशत मतदान अररिया : विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को हुए चुनाव में जिले में रिकार्ड मतदान हुआ. कुल मिला कर 89 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े. इस दौरान जिले के किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार […]
शुरुआती दो घंटों में हुआ था केवल नौ प्रतिशत मतदान
अररिया : विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को हुए चुनाव में जिले में रिकार्ड मतदान हुआ. कुल मिला कर 89 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े. इस दौरान जिले के किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. वहीं बताया गया कि निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्णिया प्रमंडल की आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी के साथ साथ जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने भी रानीगंज सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया.
विधि व्यवस्था के बाबत पूछे जाने पर सदर एसडीओ सह जोनल दंडाधिकारी संजय कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध यादव ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. उप निर्वाचन पदाधिकारी व एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने ने प्रमंडलीय आयुक्त के रानीगंज भ्रमण की भी पुष्टि की.
फारबिसगंज में दो मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान
बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के लिये फारबिसगंज में बनाये गये दो मतदान केंद्र पर गुरुवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इन दोनों मतदान केंद्रों पर कुल 155 मतदाताओं में 140 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर तीन प्रत्याशियों के भाग्य को मत पेटी में कैद कर दिया. यहां कुल 89 मतदाताओं में 79 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार, कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सिकटी प्रखंड मुख्यालय में मतदान प्रक्रिया करायी गयी. मतदान के दौरान 38 मतदाता में से 33 मतदाताओं ने वोट डाला.
कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, अंचल कार्यालय में गुरुवार को कोशी शिक्षक निर्वाचन का मतदान प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस मतदान केंद्र पर कुल 59 मतदाताओं में से 50 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र पर कुल 101 मतदाताओं में 89 मतदाताओं ने मतदान किया.
कुल मतदाता 929
कुल मतदान 828
महिला मतदाता 63
पुरूष मतदाता 765
औसत प्रतिशत 89.12
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement