10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैरेज से 123 बोतल कफ सीरप जब्त, दो धराये

पुलिस ने जीरोमाइल स्थित एक गैरेज में की छापेमारी गैरेज बन रहा है कोडीनयुक्त कफ सिरप का बड़ा अड्डा गैरेज का मालिक है धंधे का मास्टर माइंड अररिया : जिले में नशा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब की जहां होम डिलवरी सिस्टम फल-फूल रहा है. वहीं जिले में संचालित गैरेजों […]

पुलिस ने जीरोमाइल स्थित एक गैरेज में की छापेमारी

गैरेज बन रहा है कोडीनयुक्त कफ सिरप का बड़ा अड्डा
गैरेज का मालिक है धंधे का मास्टर माइंड
अररिया : जिले में नशा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब की जहां होम डिलवरी सिस्टम फल-फूल रहा है. वहीं जिले में संचालित गैरेजों में कोडीनयुक्त कफ सिरप का धंधा बदस्तूर जारी है. बुधवार की देर संध्या नगर थाना पुलिस के पुअनि किंग कुंदन को शहर के जीरोमाइल स्थित मोकिम के बेल्डिंग गैरेज से तीन ब्रांड के 123 पीस कोडिनयुक्त सिरप की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली. यह सफलता उस वक्त हाथ लगी जब इस माल को धंधा में संलिप्त कारोबारी अवैध रूप से बेचने का काम कर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि किंग कुंदन के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल के जवान व अन्य पुलिस जवानों द्वारा चारों तरफ से गैरेज की घेराबंदी कर 123 पीस कोडीनयुक्त कफ सिरप को बरामद किया.
साथ ही धंधे में लंबे दिनों से संलिप्त दो लोगों को भी दबोचा गया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी द्वारा गहन छानबीन के बावजूद उनसे कोडीनयुक्त सिरप लाने वाले गिरोह का खुलासा करवा पाने में पुलिस नाकाम रही. बरामद कफ सीरप में वीरोफ की 13 बोतल, इसकॉफ की 91 बोतल व हैक्स की 19 बोतलें शामिल हैं. इसके अलावा बरामदगी स्थल पर सैकड़ों की संख्या में खाली कफ सिरप की 100 एमएल की बोतल बिखरे हुए होने की बात पुअनि किंग कुंदन द्वारा कही गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में गैरेज मालिक गैयारी वार्ड संख्या 13 निवासी मो मोकीम पिता स्व हाजी मो मोइनउद्दीन व आजादनगर निवासी मो फिरोज आलम शामिल हैं. इधर दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुअनि किंग कुंदन के स्वलिखित बयान के आधार पर कांड संख्या 85/17 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि शराब व अवैध कोडीनयुक्त सिरप का धंधा करने वाले कारोबारियों का पुलिस लगातार उद्भेदन कर रही है. इस प्रकार के काले धंधा में संलिप्त किसी भी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने पुअनि किंग कुंदन व छापामारी में शामिल पुलिस जवानों की तारीफ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें