अररिया : शनिवार को आयोजित पेंशनर दिवस के मौके पर एसबीआई के मुख्य प्रबंधक शिव प्रकाश झा ने पेंशन भोगियों के सामने कैश लेस लेन-देन की वकालत करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत एक ऐसा देश है. जहां से ज्यादा कैश में लेन-देन हो रहा है. पर ये सूरत अब बदलेगी. उन्होंने कहा कि बैंकों में लाइन लगाने से बेहतर है
कि लोग एटीएम का इस्तेमाल करें. उन्होंने पूरे यकीन के साथ कहा कि एटीएम से लेन-देन बिल्कुल सुरक्षित है. बस ग्राहकों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. पासवर्ड कभी भी साझा नहीं करना चाहिए. इसी अवसर पर उन्होंने एसबीआइ की मुख्य शाखा परिसर में स्थापित ई कॉर्नर का हवाला देते हुए कहा कि वहां बहुत सारी सुविधाएं हैं. उनका इस्तेमाल करें. पर उन्होंने उस स्थान को पान के पीक से गंदा करने पर चिंता भी जतायी.