12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मानव शृंखला बनाने की तैयारी शुरू

मानव शृंखला की रणनीति पर विचार करते अधिकारी अररिया : राज्य सरकार के शराब बंदी मुहिम के दूसरे चरण में बनाये जाने वाले राज्यव्यापी मानव शृंखला की तैयारी कमोवेश जिले में शुरू हो चुकी है. शुरुआती दौर में विभिन्न स्तर के अधिकारी रणनीति पर चर्चा में जुटे हैं. बताया जाता है शिक्षा विभाग व जिला […]

मानव शृंखला की रणनीति पर विचार करते अधिकारी

अररिया : राज्य सरकार के शराब बंदी मुहिम के दूसरे चरण में बनाये जाने वाले राज्यव्यापी मानव शृंखला की तैयारी कमोवेश जिले में शुरू हो चुकी है. शुरुआती दौर में विभिन्न स्तर के अधिकारी रणनीति पर चर्चा में जुटे हैं. बताया जाता है शिक्षा विभाग व जिला लोक शिक्षा समिति मानव शृंखला के निर्माण में अहम भूमिका निभायेगा. इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय में डीपीआरओ धीरेंद्र मिश्रा, जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा, ओएसडी नीरज नारायण पांडेय व जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही रणनीति को लेकर मंथन करते नजर आये.
जिले से गुरजने वाले एनएच 57 पर मानव शृंखला के लिए कमोबेश एक लाख से अधिक लोगों को कतार में खड़ा होना पड़ेगा. शृंखला की लंबाई 60 से 65 किलोमीटर के करीब होगी. मंथन के दौरान ये भी तय पाया कि मुख्य शृंखला के अलावा जिला मुख्यालय से विभिन्न प्रखंडों को जोड़ने वाले मानव शृंखला के लिए अतिरिक्त लोगों को लाइन में लगाना होगा. तय पाया कि एनएच मानव शृंखला में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मुख्य रूप से शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें