11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मिलेगा केंद्र का लाभ

कार्यक्रम . जिला िनयोजन सह परामर्श केंद्र का किया गया उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में शामिल जिला िनयोजन सह परामर्श केंद्र से लोगों को िमलेगी आर्थिक मदद. अररिया : जिले के बेरोजगार युवा व छात्रों को सोमवार से जिला नियोजन सह परामर्श केंद्र का लाभ मिलने लगेगा. सभी जिलों में बने इस […]

कार्यक्रम . जिला िनयोजन सह परामर्श केंद्र का किया गया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में शामिल जिला िनयोजन सह परामर्श केंद्र से लोगों को िमलेगी आर्थिक मदद.

अररिया : जिले के बेरोजगार युवा व छात्रों को सोमवार से जिला नियोजन सह परामर्श केंद्र का लाभ मिलने लगेगा. सभी जिलों में बने इस केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामूहिक रूप से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये किया. कार्यक्रम के दौरान डीएम हिमांशु शर्मा के अलावा कई वरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे. लोगों ने केंद्र के उद्देश्य पर आधारित मुख्यमंत्री के संबोधन को धैर्यपूर्वक सुना और इसका अभिवादन किया. मालूम हो कि नियोजन सह परामर्श केंद्र मोटे तौर पर मुख्यमंत्री के सात निश्चियों में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम को धरातल पर उतारने की महत्वपूर्ण परियोजना है. मुख्यत:

केंद्र के जरिये राज्य के छात्रों को तीन तरह की मदद उपलब्ध करायी जायेगी. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे राज्य के छात्रों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए चार लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड केंद्र के माध्यम से जारी किया जायेगा. जिले में रह कर नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकने वाले छात्रों को आर्थिक मदद के तौर पर मुख्यमंत्री निश्चिय स्वयं सहायता भत्ता के रूप में प्रतिमाह एक हजार की राशि दो वर्ष तक के लिए उपलब्ध करया जायेगा.

सहायता भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को केंद्र के माध्यम से 240 घंटों का आवश्यक कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि रोजगार की तलाश में उनके ये कौशल मददगार साबित हो सके. साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम के तहत केंद्र में भाषा, कंप्यूटर, संवाद व कई अन्य विद्वाओं में कौशल विकास के लिए जरूरी प्रशिक्षण के लिए आवेदन लिये जायेंगे.

केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल डीएम हिमांशु शर्मा ने जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिये केंद्र को महत्वपूर्ण करार दिया. मौके पर अररिया विधायक आबिदुर्रमान, जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम, नप अध्यक्ष अफसाना परवीन, एसडीओ संजय कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, बीडीओ रतन कुमार दास, प्रखंड प्रमुख मो शमसाद आलम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष आसिफुर्रमान, मुखिया प्रतिनिधि मासूम रेजा व अन्य मौजूद थे.

उद्घाटन के मौके पर उपस्थित विधायक, डीएम, जिप अध्यक्ष व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें