जागरूक प्रतिनिधियों में होती है जनता के उम्मीदों को पूरा करने की क्षमता
Advertisement
लोगों की समस्याओं का रखें िवशेष ध्यान
जागरूक प्रतिनिधियों में होती है जनता के उम्मीदों को पूरा करने की क्षमता प्रखंड कृषि भवन में पंचायत प्रतिनिधियों प्रशिक्षण आरंभ प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख सहित पंचायत समिति सदस्यों को दिया जायेगा प्रशिक्षण अररिया : राजीव गांधी सशक्तिकरण अभियान के तहत पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार को किसान भवन में आरंभ हुआ. […]
प्रखंड कृषि भवन में पंचायत प्रतिनिधियों प्रशिक्षण आरंभ
प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख सहित पंचायत समिति सदस्यों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
अररिया : राजीव गांधी सशक्तिकरण अभियान के तहत पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार को किसान भवन में आरंभ हुआ. तीन दिनों तक चलने वाले इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के प्रमुख, उपप्रमुख सहित पंचायत सचिव सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक व प्रशिक्षित किया जायेगा.
शिविर के पहले दिन एडीएम सह डीडीसी अमोद शरण, सदर एसडीओ संजय कुमार, जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम सहित प्रखंड प्रमुख मो शमसाद आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया.
मौके को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि पंचायती राज विभाग अपने जन प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर स्थानीय स्तर पर विकास के कार्यों को बढ़ावा देने चाहती है. इसके लिये वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी शिविर में शामिल हो कर नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबंधित विभाग के कामकाज से अवगत करायेंगे. इस संबंध में पंचायती राज विभाग द्वारा जारी पुस्तक को भी उन्होंने बेहद उपयोगी बताया. प्रतिनिधियों से उन्होंने प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की. मौके को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम ने कहा कि एक जागरूक प्रतिनिधि ही जनता की उम्मीदों को पूरा करने की क्षमता रखता है.
अधिकार और कर्तत्वों की जानकारी के बूते ही प्रतिनिधि अपने दायित्व का सफल निर्वहन कर सकते हैं. मौके पर मौजूद सदर एसडीओ संजय कुमार ने प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि तीन दिनों का प्रशिक्षण पंचायत प्रतिनिधियों के पूरे कार्यकाल को उपयोगी व प्रभावी बना सकता है. मौके पर बीडीओ रतन कुमार दास, पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण यादव, एसएलटी संजय कुमार, बीएलटी विष्णु कुमार, स्वेता कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित प्रखंड के कई पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.
प्रतिनिधि, नरपतगंज के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू सभा भवन परिषर में सोमवार को राजीव गांधी सशक्तिकरण अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समारोह शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कंचन माला देवी, बीडीओ आशुतोष कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. तीन दिनों तक प्रखंड के 41 पंचायत समिति सदस्यो प्रशिक्षण होगा. इस मौके पर उप प्रमुख खुदेजा खातुन, बीपीआरओ दीपक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, रामदेव प्रसाद यादव, अशोक कुमार सिंह, डीएलटी महेश गुप्ता, आशा सुमन, फुलो दास सहित दर्जनों की संख्या में समिति सदस्य मौजूद थे़
प्रतिनिधि सिकटी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायतीराज निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती, प्रखंड प्रमुख नाजमा,तथा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रमेश यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रमुख ,उपप्रमुख,और पंचायत समिति सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को प्रखंड अंतर्गत आइटीसी भवन में पंचायतस्तरीय निर्वाचित प्रतिनिधियों तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर का प्रखंड प्रमुख शबाना आजमी, उप प्रमुख मशकुरा खातून, बीडीओ अमित कुमार अमन ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सोमवार से बुधवार तक पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के मुखिया व सरपंच को प्रशिक्षित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement