17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता

सड़क निर्माण कार्य में एजेंसी बरत रही है अनियमितता, स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने दूरभाष पर की डीएम से अनियमितता की शिकायत डूडा के एसडीओ ने जांच कर निर्माण कार्य अनियमितता से किया इनकार अररिया : शिवपुरी वार्ड संख्या नौ में निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता बरते जाने को […]

सड़क निर्माण कार्य में एजेंसी बरत रही है अनियमितता, स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप

जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने दूरभाष पर की डीएम से अनियमितता की शिकायत
डूडा के एसडीओ ने जांच कर निर्माण कार्य अनियमितता से किया इनकार
अररिया : शिवपुरी वार्ड संख्या नौ में निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता बरते जाने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा रविवार को आपत्ति दर्ज किया गया. आपत्तिकर्ताओं की माने तो निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे बालू में दोयम दर्जे के बालू को मिक्स कर एजेंसी सड़क ढलाई कार्य करवा रही है. वार्ड संख्या नौ निवासी जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र राय ने ढ़लाई में प्रयोग किये जा रहे गुणवत्ता विहीन सामग्री की शिकायत डीएम से दूरभाष पर की.
इसके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा, सपन कुमार सरकार, अनिल कुमार गुप्ता व राजीव कुमार आदि ने बताया कि कार्यरत एजेंसी द्वारा बन रहे पीसीसी सड़क के ढ़लाई में भागलपुर बालू में सुपौल पिपरा का बालू मिला कर काम कराया जा रहा है. इसके अलावा अन्य सामग्री भी प्राक्कलन के हिसाब से प्रयोग नहीं हो रहा है. इन्होंने निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत डीएम को आवेदन देकर करने की बात कही.
कहते हैं एसडीओ
काम करा रहे डूडा के एसडीओ अनिल कुमार ने शिकायत की जांच करने के बाद बताया कि कार्य में प्रयोग हो रहा बालू प्राक्कलन के हिसाब से सही है. वे काम से संतुष्ट हैं.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया गुणवत्तापूर्ण काम हो इसके लिए संबंधित एजेंसी द्वारा कराये जा रहे कार्य का अनुश्रवण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की अनियमितता एजेंसी द्वारा बरती गयी है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
निर्माण में प्रयोग किये जा रहे बालू को दिखाते वार्ड वासी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें