अररिया : अररिया विधायक आबिदुर्रहमान ने पूर्णिया व कोसी कमिश्नरी में आयी भीषण बाढ़ से उपजी बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के समुचित निदान की मांग को ले एक मांग पत्र भेजा है. मांग पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रेषित किया है. इस मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने जिले सहित कोसी कमिश्नरी में बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता की मांग की है.
उन्होंने बाढ़ के कारण हुए क्षति का आकलन देते हुए बताया है कि एक गांव से दूसरे गांव का, गांव का प्रखंड से और कई प्रखंडों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. उन्होंने कहा है कि अररिया जिले में तीन लाख से अधिक आबादी व 65 हजार हेक्टेयर भूमि बाढ़ से ग्रसित है. अनुमानत:
50 करोड़ से अधिक का फसल बरबाद हो चुका है. उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से राहत व पुर्नवास की व्यवस्था, प्रत्येक एक सौ घर की आबादी पर एक अस्थायी चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था जिससे महामारी से तुरंत निबटा जा सके. आवश्यकतानुसार बेहतर चिकित्सा के परिवहन की व्यवस्था, किसानों का फसल ऋण माफ हो, बरबाद फसल व मवेशी का उचित मुआवजा, पशु ऋण माफ किया जाये समेत नौ मांगों को रखा है.