12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बतायें अघोषित आय, उठायें लाभ

निर्देश .आयकर विभाग के अधिकारियों ने की व्यवसायियों के साथ बैठक व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ शहर के एक आवासीय होटल के सभागार में आयकर विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें संयुक्त आयकर आयुक्त व अन्य अधिकारी शामिल हुए. मौके पर व्यवसायियों से आइडीएस यानी आय घोषणा योजना का फायदा उठाते हुए 30 […]

निर्देश .आयकर विभाग के अधिकारियों ने की व्यवसायियों के साथ बैठक

व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ शहर के एक आवासीय होटल के सभागार में आयकर विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें संयुक्त आयकर आयुक्त व अन्य अधिकारी शामिल हुए. मौके पर व्यवसायियों से आइडीएस यानी आय घोषणा योजना का फायदा उठाते हुए 30 सितंबर 16 तक सभी अघोषित आय व संपत्तियों को घोषित करने की बात कही गयी.
अररिया : लोगों को चाहिए कि वे आइडीएस यानी आय घोषणा योजना का फायदा उठाते हुए 30 सितंबर तक सभी अघोषित आय व संपत्तियों को घोषित करें. उक्त बातें गुरुवार को जिले के व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ शहर के एक आवासीय होटल के सभागार में हुई बैठक में पूर्णिया प्रक्षेत्र के संयुक्त आयकर आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने कही. बैठक के दौरान भारत के आयकर विभाग की आय घोषणा योजना की जानकारी देते हुए संयुक्त आयकर आयुक्त पीटी भुटिया, आयकर अधिकारी नीरज किशोर व एके झा ने बताया कि योजना के तहत वर्ष 2015- 16 व उस से पूर्व के वैसे आय व संपत्तियों की घोषणा की जा सकती है, जिन्हें अबतक घोषित नहीं किया जा सका है.
ताकि उस पर बकाया टैक्स जमा किया जा सके. इस अवसर पर आयकर निरीक्षक आरके मिश्रा व पीके सिंह, विभाग के कर्मी दीपक झा व दिलीप यादव के अलावा व्यापारी वर्ग से निर्मल बोथरा, मोहन यादव, सागरमल चंदालिया, पवन बायती, रूपचंद बडरिया, अरशद हुसैन, प्रकाश शर्मा व श्रीबेगवानी सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे. बताया गया कि बैठक में आयकर के अधिवक्ता नितेश कुमार जैन, कपिल झा, जवाहर झा व मो जमशेद भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें