विटामिन ए खुराक अभियान का सीएस ने किया उद्घाटन
Advertisement
चार लाख 64 हजार 921 बच्चों को विटामिन ए पिलाने का लक्ष्य
विटामिन ए खुराक अभियान का सीएस ने किया उद्घाटन अररिया : जिले में बुधवार से विटामिन एक खुराक अभियान शुरू किया गया. चार दिनों तक चलने वाले इस अभियान का उद्घाटन जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएस डा एनके ओझा ने किया. इस अवसर पर शहर के ओमनगर स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को दवा की […]
अररिया : जिले में बुधवार से विटामिन एक खुराक अभियान शुरू किया गया. चार दिनों तक चलने वाले इस अभियान का उद्घाटन जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएस डा एनके ओझा ने किया. इस अवसर पर शहर के ओमनगर स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को दवा की खुराक पिलायी गयी. अभियान के बाबत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा जेएन माथुर व डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि इसके तहत नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जानी है.
कुल चार लाख 64 हजार 921 बच्चों को खुराक पिलाने का अनुमानित लक्ष्य है. बताया गया कि पहले दो दिनों तक जिले के सभी अंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खुराक दी जायेगी. खुराक लेने से वंचित बच्चों को बाद में दो दिनों के समय में घर-घर जाकर खुराक दी जायेगी. उद्घाटन के मौके पर सीएस, डीआइओ व डीपीएम आदि उपस्थिति थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement