अररिया : नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 रहिकाटोला निवासी ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट गौतम कुमार वर्मा बीते बुधवार की शाम से लापता है. इस बाबत नगर थाना में कांड संख्या 373/16 दर्ज भी है, लेकिन छह दिन गुजर जाने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है. इससे परिजनों में बैचेनी बढ़ गयी है. इधर मामले के अनुसंधानकर्ता पुअनि पारितोष कुमार दास ने बताया कि लापता गौतम के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने का काम किया जा रहा है. जिससे यह पता चल सके कि स्विच ऑफ होने से पहले उसने किस नंबर वाले से बात किया था.
उसका लोकेशन क्या था. इधर गौतम का छोटा भाई उत्तम कुमार वर्मा व नगर पार्षद प्रतिनिधि विजय जैन ने बताया कि वे लोग लगातार पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज क्षेत्र में जाकर पता लगाने में जुटे हैं. अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परेशान हाल छोटे भाई ने कहा कि न किसी से झगड़ा-झंझट न किसी से कोई दुश्मनी. समझ में नहीं आता कि यह क्या हो गया है. परिवार के सदस्य परेशानी के आलम में चल रहे हैं. बहरहाल छह दिनों बाद भी गौतम के बारे में जानकारी न मिलने से परिजनों का परेशान होना लाजिमी है.