10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के लिए न हो अवैध वसूली

निर्देश . टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने कहा बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा, सप्ताह में कम से कम एक दिन काम करें स्वास्थ्य उप केंद्र, डाक्टर भी दें सेवा, बेहतर हुई हैं स्वास्थ्य सेवाएं, कालाजार उन्मूलन का हो रहा सफल प्रयास अररिया : […]

निर्देश . टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने कहा

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा, सप्ताह में कम से कम एक दिन काम करें स्वास्थ्य उप केंद्र, डाक्टर भी दें सेवा, बेहतर हुई हैं स्वास्थ्य सेवाएं, कालाजार उन्मूलन का हो रहा सफल प्रयास
अररिया : टीकाकरण को लेकर बुधवार को आयोजित जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में डीएम ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने के एवज राशि की मांग अपराध है. स्वास्थ्य अधिकारी इस पर निगरानी रखें मामले सामने आने पर कार्रवाई करें. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कालाजार उन्मूलन के लिए चल रहे कार्यक्रम की सफलता पर अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं.
समाहरणालय के आत्मन कक्ष में हुई बैठक में स्थानीय डब्लूएचओ के चिकित्सा पदाधिकारियों ने नियमित टीकाकरण, मिशन इंद्र धनुष, पल्स पोलियो सहित अन्य कार्यक्रमों के संचालन की मॉनिटरिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की. बताया गया कि जिले में पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ कर 72 हो गया है. एक साल में 10 प्रतिशत की वृद्धि एक अच्छी उपलब्धि है. रिपोर्ट से ये बात भी सामने आयी कि नियमित टीकाकरण में बढ़ी समस्या छीजन की है. जनवरी से अप्रैल चक्र के बीच छीजन के कुल 230 मामले सामने आये. इस पर ध्यान देना होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण में अररिया शहरी, भरगामा, जोकीहाट, पलासी व सिकटी को अपनी स्थिति सुधारने की जरूरत है. डब्लूएचओ के अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सर्वे रजिस्टर व ड्यू लिस्ट का सटीक व सही होना जरूरी है. इस मामले में बैरगाछी के सोनार टोला के लिए बनायी गयी ड‍्यू लिस्ट की सराहना की गयी, जबकि भरगामा के वीरनगर के ड्यू लिस्ट में कई कमियां बतायी गयीं.
कहा गया कि मिशन इंद्र धनुष, पल्स पोलियो आदि कार्यक्रमों के लिए निर्धारित प्रात्साहन राशि के वितरण में विलंब करने से कार्यक्रम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. कुछ प्रखंड राशि वितरण में पीछे चल रहे हैं. निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि कर्मियों के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में विलंब नहीं होना चाहिए.
सीएस खुद इसकी मॉनीटरिंग करें. उन्हें भी साप्ताहिक रिपोर्ट जरूर भेजें. इसी क्रम में डीएम हिमांशु शर्मा ने पूर्ण का टीकाकरण के प्रतिशत को 72 से बढ़ा कर कम से कम 80 प्रतिशत करना है. लिहाजा सर्वे व ड्यू लिस्ट पर समूचित ध्यान दें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भवन तो ढेरों बन चुके हैं. पर उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य उप केंद्र सप्ताह में कम से कम एक बार खुलने चाहिए. डाक्टर व नर्स वहां जायें. कुछ रोगियों को देखें. परिवार नियोजन पर जागरूक करें. डीएम ने कहा कि चुनाव के बाद परिवार नियोजन कार्यक्रम पर परा फोकस दिया जाना है.
पविार नियोजन के अस्थाई तरीकों के बारे में लक्ष्य समूह को जागरूक करने की ठोस योजना बनायी गयी है. इस पर स्वास्थ्य विभाग अमल करना शुरू करे. बैठक में एडीएम अमोद कुमार शरण, सीएस डा एनके ओझा, एसीएमाओ डा आएन सिंह, डीपीओ डा केपी महतो, डीपीएम रेहान अशरफ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डा एपी सिंह, डा मो माईज के अलावा सभी पीएचसी प्रभारी व बीएचएम भी उपस्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें