बाबू पहले बेटी के मइला… आब इरंग करै छी: पतलो
अररिया : डमहेली की नाबालिग सोनी के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले के नामजदों का आत्मसर्मपण न्यायालय में बुधवार को होना था. इसकी भनक लगते ही सोनी के मामा जुम्मन, बहरूद्दीन, मो अदीस न्यायालय परिसर से बाहर पहुंच गये थे. इस क्रम में नामजद पक्ष के लोगों ने तीनों के साथ मारपीट की. फिर न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों ने तीनों को पकड़ कर नगर थाना के हवाले कर दिया.
नगर थाना में बैठे सोनी के तीनों मामा भयभीत थे कि न जाने गांव जाने पर या रास्ते में वे लोग कोई घटना न कर दें. तीनों पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे. इधर थाना पहुंची सोनी की मां पतलो उर्फ नुजहत भी अपने सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित नजर आयी. पुलिस के सामने फरियाद करते हुए पतलो गांव में किंरग रहबे, पहले बेटी के मारी देलके आब जहां तहां मारपीट करै छे कह कर अपनी सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस के पास फरियाद करती दिखी.