अररिया : नगर थाना अंतर्गत बनगामा गांव में शनिवार की शाम अज्ञात लोगों द्वारा चलायी गोली से एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान बनगामा निवासी महेश प्रसाद सिंह की पत्नी मधु देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह शाम को दरवाजे पर स्थित चापानल पर पानी भरने गयी थी.
इसी दौरान अज्ञात लोगों ने गोली चलायी जो महिला के हाथ में लगी. इसके बाद शोरगुल हुआ. शोरगुल पर जुटते ग्रामीणों को देखते हुए सभी हमलावर भाग निकले. इस बाबत पीड़िता के परिजनों ने नगर थाना पुलिस को सूचना दे दी है. घायल महिला को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना के बारे कोई भी व्यक्ति कुछ बताने की स्थिति में नहीं था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.